Newsमप्र छत्तीसगढ़

युवक को नग्न कर पीटा, पुलिस पर की फायरिंग, 50 एफआईआर आरोपी मोहरसिंह पारदी गिरफ्तार, भागते वक्त साथी के पैर फ्रैक्चर

गुना. आरोपी को पकड़ने गयी पुलिस पर उसने 2 बार फायर किये। जवाब में पुलिस ने भी फायर किया और इसके बाद आरोपी, उसके साथी को पकड़ में आ गये। मुख्य आरोपी मोहरसिंह पारदी पर 50 एफआईआर दर्ज है। अभी वह एक युवक से मारपीट और प्रताड़ना के मामले में फरार चल रहा था।
उसके साथ पकड़ा आरोपी गाड़ी से गिरकर घायल हो गया। जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उसके पैर में फ्रैक्चर है। दोनों को मंगलवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबोचा है। बुधवार को इसकी जानकारी पत्रकारवार्ता में दी है।
यह है मामला
धरनावदा थाने के ग्राम बीलाखेड़ी में 19 जनवरी को हुए एक झगड़े में वीरेन्द्र उर्फ वीरन पारदी गोली लगने से घायल हो गया था। उसे शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में भर्ती वीरेन्द्र की देख-रेख के लिये पीडि़त युवक को लगाया गया था। 20 जनवरी की रात 10 बजे पीडि़त युवक अस्पताल से निकलकर जज्जी बस स्टैंड के सामने एक होटल पर खाना लेने गया था। इसी बची रास्ते में मिले मोहदसिंह पारदी, मिथुन, नरेन्द्र पारदी निवासी हड्डीमील गुना उसे उठाकर ग्राम गढ़ला ले गये थे। जहां युवक का यातनायें दी गयी।
एक माह बाद की शिकायत, 3 आरोपी गिरफ्तार
आरोपियों के चंगुल से किसी तरह युवक छूटकर अपनी मां के पास पहुंचा और उसे पूरी कहानी बताई। इसके बाद 8 फरवरी को कोतवाली पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज की। मामले में मोहर सिंह, कालू पारदी, मिथुन पारदी, नरेंद्र पारदी और अन्य को आरोपी बनाया गया। पुलिस ने आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। घटना का मुख्य सरगना मोहर सिंह फिलहाल फरार चल रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *