दो जासूस गिरफ्तार एक नीबू पानी की दुकान तो एक ने पाकिस्तानी महिला से की शादी
अमृतसर -पंजाब पुलिस ने अमृतसर में दो भारतीय नागरिकों को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान जफर रियाज (कोलकाता निवासी) और मोहम्मद शमशाद (बिहार के मधुबनी जिले के निवासी) के रूप में हुई है। शमशाद अमृतसर रेलवे स्टेशन के पास नींबू पानी की दुकान चलाते थे। जफर रियाज ने 2005 में एक पाकिस्तानी महिला रबिया से शादी की थी, और 2012 में वे दोनों लाहौर चले गए, जहां जफर को ISI ने जासूसी के लिए प्रेरित किया। भारत में रहते हुए,
जफर ने भारतीय सेना की इमारतों, वाहनों और अन्य संरचनाओं की तस्वीरें और वीडियो बनाए और उन्हें एन्क्रिप्टेड ऐप्स के माध्यम से ISI को भेजा। शमशाद ने भी जफर के कहने पर अमृतसर के एयरफोर्स स्टेशन और छावनी क्षेत्र की तस्वीरें लीं और उन्हें साझा किया। पुलिस ने इन दोनों के खिलाफ ऑफिसियल सीक्रेट्स एक्ट की धाराओं 3, 4, 5 और 9, और भारतीय दंड संहिता की धारा 120-बी (आपराधिक साजिश) के तहत मामला दर्ज किया है। इस गिरफ्तारी के बाद, पंजाब पुलिस ने कहा है कि वे भारतीय सेना के साथ मजबूती से खड़े हैं और किसी भी तरह की सुरक्षा को कमजोर करने की कोशिश को सख्ती से निपटेंगे।

