Uncategorized

6 गेंदों से जुड़ा बिहार के वैभव का आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट, मैनेजर बोले राजस्थान रॉयल्स ने क्यों लगाया था दांव

नई दिल्ली. बिहार के 14 वर्षीय प्रतिभाशाली बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने 28 अप्रैल सोमवार को आईपीएल 2025 के मुकाबले में गुजरात टाइटन्स (जीटी) के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स (आरआर) की जीत में रिकॉर्ड तोड़ पारी खेली। इस तरह भारत की तरफ से टी20 क्रिकेट में सबसे कम गेंदों (35गेंदों) में शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गये। वहीं उन्होंने मुकाबले में 38 गेंदों पर 101 रनों की तूफानी पारी खेली। जिसकी मदद से आरआर ने जीटी के सामने 210 रनों के लक्ष्य को 25 गेंद और 8 विकेट शेश रहते हासिल कर लिया गया है। वहीं वैभव अपनी इस पारी की बदौलत टी20 शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज भी बन गये। राजस्थान रायल्स ने आईपीएल 2025 की मेगा नीलीमी के दौरान बिहार के इस खिलाड़ी पर दांव लगाया तो कई लोगों को हैरानी हुई थी। हालांकि राजस्थान रॉयल्स का मैनेजमेंट इस युवा खिलाड़ी को चुनने की कहानी बताई। राजस्थान रॉयल्स के मैनेजर रोमी भिंडर ने कहा कि कैसे सिर्फ 6 गेंदों ने 14 वर्षीय खिलाड़ी के आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट का रास्ता साफ कर दिया।
वैभव की उम्र महज 13 वर्ष थी जब आरआर ने उन्हें 1.10 करोड़ रूपये में खरीदा था। जिससे आईपीएल के इतिहास में नीलाम होने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गये थे। भिंडर ने बताया कि रॉयल्स मैनेजमेंट ने उनको ने खिलाड़ी को ट्रायल के लिये बुलाया था और उसे सिर्फ एक ओवर खेलते हुए देखने के बाद ह ीवह इसके लिये राजी हो गये थे।
भिंडर ने बताया- राजस्थान रॉयल्स 2008 से ही यंग खिलाड़ियों पर निवेश कर रहा है और उन्हें भारतीय टीम के लिए तैयार कर रहा है. वैभव अंडर-19 एशिया कप में भारत के लिए खेल चुका है ।  वह बिहार के लिए घरेलू क्रिकेट खेल रहा था ।  इसलिए, हमने बिहार क्रिकेट एसोसिएशन से उसे ट्रायल के लिए भेजने का अनुरोध किया । ट्रायल के दौरान, राहुल द्रविड़, जुबिन भरुचा (आरआर के हाई परफॉरमेंस डायरेक्टर) और विक्रम राठौर मौजूद थे. पहले ओवर में ही उसका खेल देखने के बाद, वे इस बात पर सहमत हुए कि इस लड़के में कमाल की प्रतिभा है।  सौभाग्य से, हमने उसे नीलामी में चुन लिया । नीलामी के बाद उसने नागपुर में राजस्थान रॉयल्स के हाई-परफॉरमेंस सेंटर में हमारे साथ 3 महीने बिताए, जहां उसने बहुत मेहनत की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *