Newsअंतरराष्ट्रीयमप्र छत्तीसगढ़

म्यांमार में भूकंप ने मचाई तबाही, अभी तक 150 की मौत, 700 से अधिक जख्मी

म्यांमार. शुक्रवार को आये 7.7 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप और उसके बाद 6.4 तीव्रता के आफ्टरशॉक ने भारी तबाही मचा दी है। इस आपदा में अभी तक 144 लोगों की मौत हो चुकी है। 732 लोग जख्मी बताये जा रहे है। यह आंकड़ा और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। यह जानकारी म्यांमार की सैन्य सरकार (जुंटा) के प्रमुख ने दी है। भूकंप से कई बिल्डिंगें, पुल और ऐतिहासिक इमारतें गिर गयी है। इससे कई लोग मलबे में दबे हुए हैं। अमेरिकी भूगर्मीय सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप का केन्द्र मांडले शहर से 17.2 किमी दूर था। जहां लगभग 15 लाख लोग निवास करते है। मांडले के अलावा सगाइंग, नेपिडों और अन्य क्षेत्रों में भी भूकंप का जबरदस्त असर देखा गया है।

भूकंप की 14 तस्वीरें…

भूकंप के बाद एक घायल व्यक्ति जमीन पर पड़ा था, जिसे आसपास के लोग मदद देते नजर आए।
भूकंप के बाद एक घायल व्यक्ति जमीन पर पड़ा था, जिसे आसपास के लोग मदद देते नजर आए।
इमारत गिरने से घायल हुए एक शख्स को मेडिकल टीम ने मदद पहुंचाई।
इमारत गिरने से घायल हुए एक शख्स को मेडिकल टीम ने मदद पहुंचाई।
भूकंप के चलते म्यांमार की राजधानी नेपीदा में मंदिर और घर टूट गए।
भूकंप के चलते म्यांमार की राजधानी नेपीदा में मंदिर और घर टूट गए।
म्यांमार के नेपीदा में भूकंप के झटकों के चलते इमारतें गिर गई।
म्यांमार के नेपीदा में भूकंप के झटकों के चलते इमारतें गिर गई।
भूकंप से म्यांमार में मांडले शाही महल का कुछ हिस्सा ढह गया।
भूकंप से म्यांमार में मांडले शाही महल का कुछ हिस्सा ढह गया।
बैंकॉक में एक होटल के कमरे में लगी तस्वीरें भूकंप के झटकों से हिलने लगीं।
बैंकॉक में एक होटल के कमरे में लगी तस्वीरें भूकंप के झटकों से हिलने लगीं।
इमारत ढहने से धूल का गुबार उठा, जिसके बाद लोग भागते दिखाई दिए।
इमारत ढहने से धूल का गुबार उठा, जिसके बाद लोग भागते दिखाई दिए।
बैंकॉक में एक ऊंची इमारत के टॉप फ्लोर पर बने पूल से पानी गिरने लगा।
बैंकॉक में एक ऊंची इमारत के टॉप फ्लोर पर बने पूल से पानी गिरने लगा।
बैंकॉक की सड़कों पर सैकड़ों की संख्या में लोग बाहर निकल आए।
बैंकॉक की सड़कों पर सैकड़ों की संख्या में लोग बाहर निकल आए।
बैंकॉक में घरों की दीवारों पर दरारें आ गईं और छत के टुकड़े झड़कर नीचे गिर गए।
बैंकॉक में घरों की दीवारों पर दरारें आ गईं और छत के टुकड़े झड़कर नीचे गिर गए।
बैंकॉक में भूकंप के चलते एक इमारत में बने पूल पर रखे पत्थर गिर पड़े।
बैंकॉक में भूकंप के चलते एक इमारत में बने पूल पर रखे पत्थर गिर पड़े।
म्यांमार की इरावाडी नदी पर बना 51 साल पुराना पुल टूट गया।
म्यांमार की इरावाडी नदी पर बना 51 साल पुराना पुल टूट गया।
बैंकॉक में एक रेजिडेंशियल इमारत में घर के अंदर रखा लैंपशेड गिर गया।
बैंकॉक में एक रेजिडेंशियल इमारत में घर के अंदर रखा लैंपशेड गिर गया।

जाने अब तक क्या हुआ?

कहां आया:अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण और जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (GFZ) के अनुसार, मध्य म्यांमार में 7.7 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया। भूकंप का केंद्र सागाइंग शहर से 16 किमी (10 मील) उत्तर-पश्चिम में 10 किमी की गहराई पर था।
कहां तक असर हुआ: म्यांमार, थाईलैंड, बांग्लादेश, भारत और दक्षिण-पश्चिम चीन समेत 5 देशों में असर देखा गया। यहां के कई इलाकों में तेज झटके महसूस किए गए। पीटीआई न्यूज एजेंसी के मुताबिक, भारत में कोलकाता, इंफाल, मेघालय और ईस्ट कार्गो हिल में इसके झटके महसूस किए गए। बांग्लादेश में ढाका, चटगांव समेत कई हिस्सों में 7.3 तीव्रता के झटके आए। म्यांमार में 12 मिनट बाद फिर 6.4 तीव्रता का आफ्टरशॉक आया।
अब तक नुकसान: अभी इसके बारे में पता नहीं चल पाया है। थाई सरकार एक आपातकालीन बैठक कर रही है। बैंकॉक में इमारतें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। म्यांमार की राजधानी नेपीदा में सड़कें टूट गई हैं।

भूकंप से जुड़े अपडेट
भूकंप की वजह से बैंकॉक पूरी तरह से लॉकडाउन है। मेट्रो सेवायें रोक दी गयी है। शेयर बाजार में ट्रेडिंग भी थम गयी है। एयरपोर्ट और सबवे बन्द कर दिये गये है।
थाईलैंड में भूकंप सो एक शख्स की मौत हो गयी है जबकि 500 लोग लापता बताये जा रहे है ।
बैंकॉक में जो निर्माणाधीन इमारत जमींदोज हुई है। उसमें कई लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है।
म्यांमार के मांडलेय शहर में भूकंप से सबसे से अधिक नुकसान पहुंचा है। यहां शहर के कई मंदिर और बौद्धस्थल टूट गये है।
बांग्लादेश में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये है। वहां रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 7.3 रहीं। ढाका और चटगांव समेत बांग्लादेश के कई शहरों में भ्ूाकंप के झटके महसूस किये गये है। हालांकि इससे अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। पीएम नरेन्द्र मोदी ने म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप के बाद की स्थिति पर चिंता जताई है।
उन्होंने कहा है कि म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप वाद की स्थिति पर चिंतित हूं। सभी की सुरक्षा की प्रार्थना कर रहा हूं। भारत हरसंभव सहायकता के लिये तैयार है। हमने इस संबंध में प्रशासन को सतर्क रहने के लिये कहा है। इसके साथ ही विदेश मंत्रालय से कहा है कि म्यांमार आई थाईलैंड की सरकारों के संपर्क में रहे। सभी के सुरक्षित होने की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *