Newsमप्र छत्तीसगढ़

जमीनी विवाद में फायिंरग करने वाले 2 बदमाश गिरफ्तार, स्कॉर्पियों और नम्बर प्लेट बरामद

ग्वालियर. चार दिन पहले झांसी रोड हाइवे पर करोड़ों रूपये की जमीन का लेकर फायरिंग कर फरार हुए बदमाशों में से 2 बदमाशों को झांसी रोड थाना पुलिस ने गुरूवार की देर रात शीतला माता हाइवे से गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गये बदमाशों से घटना में उपयोग की काले रंग की एक स्कॉापियों, 2 नम्बर प्लेट तथा 4 नट बरामद किये है। पुलिस अब पकड़े गये दोनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर 2 दिन का रिमांड पर लेगी।
आपको बता दें कि घटना 25 मार्च मंगलवार की रात लखनौती खुर्द अड्डुुपुरा की है। सूचना मिलते ही झांसी रोड थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक सभी हमलावर भाग चुके थे। पुलिस मौके से कारतूस के खाली खोके लेकर लौट आई थी। फरियादी की शिकायत पर हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। जमीन मालिक ने जान का खतरा अधिक स्वदेशी घटक उपयोग हुए है।
क्या है घटनाक्रम
रामवीर सिंह गुर्जर पुत्र बद्री प्रसाद गुर्जर किसान हैं। उनकी अडूपुरा में हाईवे से लगी दो बीघा पांच बिस्वा जमीन है। रामवीर की जमीन से ठीक पीछे उनके चाचा प्रकाश गुर्जर की दो बीघा पांच बिस्वा जमीन है। रामवीर ने अपने हिस्से की जमीन का सौदा वर्ष 2024 में थाटीपुर निवासी लक्ष्मी गुप्ता पत्नी राजेश गुप्ता से किया था। कुछ समय से हुरावली सिरोल निवासी सचिन फागुना पुत्र बीरबल फागुना उस पर दबाव बना रहे थे कि प्रकाश गुर्जर की जमीन उसने खरीदी है। यह वही जमीन है जिस पर रामवीर का कब्जा है। इसी बात को लेकर सचिन फागुना आए दिन रामवीर को धमका रहे थे।
रामवीर ने अपनी जमीन खाली करने से इनकार कर दिया। इस पर रविवार रात करीब 11:30 बजे चार कार व कुछ बाइक पर सवार होकर सचिन अपने साथियों के साथ पहुंचा था। वह कुछ समझ पाते उससे पहले ही कारों से काफी संख्या में उसके अन्य साथी उतरे और आते ही गाली-गलौज करना शुरू कर दिया था और जमीन पर से कब्जा छोड़ने के लिए धमकाने लगे थे। इसके बाद बदमाशों ने उनके घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी। बदमाशों ने करीब 24 से 25 राउंड फायर किए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *