ग्वालियर में खेलते-खेलते नाले में गिरे मासूम की मौत
ग्वालियर. रेलवे कॉलोनी में खेलते हुए एक पांच साल का बच्चा नाले के पास पहुंच गया और असंतुलित होकर गिर पड़ा। हादसे के समय उसके माता-पिता रेलवे साइट पर मजदूरी कर रहे थे। अन्य बच्चों से घटना की जानकारी मिलने पर परिजन और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक मासूम की मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। मृतक का परिवार बंगाल से यहां मजदूरी के लिए आया था। फिलहाल, परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने से इनकार कर दिया और बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया है।
नाले में गिरकर गई बेटे की गई जान
बंगाल की रहने वाली आते चौधरी आदिवासी परिवार से हैं। वह अपने पति और बच्चों के साथ कुछ महीने पहले ही ग्वालियर रेलवे स्टेशन के निर्माण कार्य में मजदूरी के लिए आई थीं। ठेकेदार ने उनके रहने की व्यवस्था केसर बाग अपार्टमेंट के पास छोटी रेलवे कॉलोनी में कराई थी। महिला ने बताया कि, उनका पांच वर्षीय बेटा, साहिल चौधरी, घर पर अपनी बड़ी बहन के साथ खेलता रहता था। वह बीच-बीच में साइड से आकर बच्चों को देख लिया करती थीं। मंगलवार को, जब वह पति के साथ मजदूरी कर रही थीं, तब स्थानीय लोगों से उन्हें पता चला कि साहिल रेलवे कॉलोनी में बने नाले में गिर गया है। आते चौधरी तुरंत मौके पर पहुंचीं और स्थानीय लोगों की मदद से बेटे को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन गरीब परिवार ने न तो कोई शिकायत दर्ज कराई और न ही जांच की मांग की, जिसके बाद पुलिस लौट गई।

