Newsमप्र छत्तीसगढ़

RGPV के पूर्व कुलपति और रजिस्ट्रार की प्रॉपर्टी कुर्क, बैंक अधिकारियों और पूर्व वित्त नियंत्रक 10.77 करोड़ रूपये की प्रॉपटी की जब्त

ईडी ने आरजीपीवी के पूर्व कुलपति, रजिस्ट्रार और फाइनेंस कंट्रोलर समेत अन्य की प्रॉपर्टी कुर्क की है। - Dainik Bhaskar

भोपाल. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) ने हुए 19.48 करोड़ रूपये के गवन के मामले में पूर्व कुलपति सुनीलकुमार सहित इस घपले से जुड़े आरोपियों की 10.77 करोड़ रूपये की प्रॉपर्टी कुर्क कर ली है।
ईडी ने सुनील कुमार के अलावा आरजीपीवी के तत्कालीन रजिस्ट्रार राकेश सिंह राजपूत और पूर्व वित्त नियंत्रक ऋषिकेश वर्मा, कुमार मयंक, रामकुमार रघुवंशी और आरजीपीवी संबंद्ध बैंक के पूर्व अधिकारियों और आरजीपीवी घोटाले में शामिल अन्य निजी व्यक्तियों की प्रॉपर्टी कुर्क की है। ईडी के अनुसार आरजीपीवी के 19.48 करोड़ रूपये के गवन घोटाले में कुर्क की गयी प्रॉपर्टी में 10.77 करोड़ रूपये की चल और अचल संपत्यिां शामिल है। यह कुर्की धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) 2002 के अंतर्गत की गयी है। ईडी ने यह जांच भोपाल के गांधीनगर थाने में दर्ज एफआईआर के आधार पर शुरू की थी।

1.67 करोड रूपये के गहने, बैंक बैलेंस और म्युचुअल फंड किये थे फ्रीज
ईडी की जांच में पता चला है कि आरजीपीवी के अधिकारियों, कुमार मयंक और अन्य व्यक्तियों ने विश्वविद्यालय के 19.48 करोड़ रूपये के फंड की हेराफेरी की है। इसे अपने निजी लाभ के लिये उपयोग किया। इससे पहले ईडी ने पीएमएलए 2002 की धारा 17 के तहत तलाशी और जब्ती की कार्यवाही के दौरान 1.67 करोड रूपये के सोने के आभूषण, म्यूचुअल फंड और बैंक बैलेंस भी फ्रीज किये थे।
भोपाल की राजीव गांधी प्रोद्यौगिकी विश्वविद्यालय (RGPV) के अकाउंट से 19.48 करोड़ रुपए प्राइवेट अकाउंट में ट्रांसफर किए गए हैं। यह काम अनाधिकृत तरीके से किया गया। यह खुलासा मामले की जांच के लिए बनाई गई समिति की रिपोर्ट में हुआ है। प्रारंभिक जांच रिपोर्ट शनिवार रात 9 बजे विभाग के प्रमुख सचिव को सौंपी। रिपोर्ट के आधार पर शनिवार को यूनिवर्सिटी में रजिस्ट्रार रहे डॉ. आरएस राजपूत को निलंबित कर दिया गया।
जबलपुर के शैलेंद्र पसारी की भी प्राॅपर्टी कुर्क
उधर, एक अन्य मामले में ईडी भोपाल ने आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में पीएमएलए 2002 के प्रावधानों के अंतर्गत शैलेंद्र पसारी की 57.96 लाख रुपए की चल और अचल संपत्ति को अनंतिम रूप से कुर्क किया है। ईडी ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने से संबंधित भ्रष्टाचार के मामले में शैलेंद्र पसारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की विभिन्न धाराओं के तहत सीबीआई एसीबी, जबलपुर द्वारा दर्ज एफआईआर के आधार पर जांच शुरू की है। जांच के दौरान सीबीआई एसीबी जबलपुर ने शैलेंद्र पसारी और उनकी पत्नी ज्योति पसारी के खिलाफ 1.30 करोड़ रुपए की आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में आरोप पत्र दायर किया।
ईडी की जांच में पता चला है कि शैलेंद्र पसारी ने अपने और अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर बैंक खातों में नकदी जमा करके बड़ी मात्रा में चल और अचल संपत्तियां जमा की थीं और अपने और अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर फिक्स्ड डिपॉजिट बनाकर उनका उपयोग किया था। इससे पहले सीबीआई ने शैलेंद्र पसारी और उनकी पत्नी के घर, दफ्तर और लॉकर से 72.97 लाख रुपए की नकदी बरामद की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *