LatestNewsराज्य

सौरभ बोला-रियल एस्टेट कारोबार मेरी कमाई का जरिया, रिमांड के 5वें दिन 5 घंटे चली पूछताछ

भोपाल. आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेब सौरभ शर्मा से पूछताछ का दौर जारी है। सोमवार को पुलिस रिमांड के 5वें दिन उससे करीब 5 घंटे तक पूछताछ की गई। इस दौरान इनवेस्टीगेशन ऑफिसर के साथ एक सीनियर अधिकारी ने भी सौरभ से बात की। सौरभ शर्मा से उसके पास से बरामद रुपए और प्रॉपर्टी के बारे में सवाल किए गए। सौरभ ने लोकायुक्त अधिकारियों के सामने दोहराया कि उसकी आय का मुख्य स्तोत रियल एस्टेट कारोबार है। उसने गलत तरीके से पैसे नहीं कमाए है। सौरभ से जब उससे जुडे दूसरे लोगों की संपत्ति के बारे में सवा किया गया तो उसने कहा कि इस मामले में उससे क्यों पूछताछ की जा रही है साथ ही उसने यह भी स्पष्ट किया कि यदि उसकी संपत्ति के बारे में बात की जाए तो वह पूरी तरह से सहयोग करेगा।
अवैध नाकों के संचालन संबंध में नहीं दिया जवाब
सूत्रों के अनुसार अवैध नाकों के संचालन और उससे जुडे लोगों के संबंध में सौरभ ने कोई जवाब नहीं दिया। छापों के दौरान सौरभ के ऑफिस से कुछ किराये नामे भी जब्त किए गए है। इससे यह भी साफ हो गया कि सौरभ की बाबडियाकलां, चूनाभट्टी और शाहपुरा जैसे पॉश इलाकों में प्रॉपर्टी है जिन्हें वह कॉमर्शियल यूज के लिए किराये पर देता था इससे उसे लाखों रुपए की आमदनी प्रति माह होती थी।
50 से ज्यादा संपत्तियों में केवल दो सौरभ के नाम
खास बात यह है कि 50 से ज्यादा संपत्तियों में केवल दो ही सौरभ के नाम हैं। जिसमें से एक उसे ग्वालियर में स्थित पैतृक निवास में हिस्से के तौर पर मिली है। एक अन्य इंदौर में बताई जा रही है। उसकी कंपनीज में 50 से अधिक कर्मचारी थे। जिनकी सूची लोकायुक्त ने तैयार कर ली है। सौरभ के 18 खास रिश्तेदारों को भी नोटिस तामील किए जा चुके हैं। मंगलवार को रिमांड खत्म होने पर मेडिकल के बाद सौरभ सहित शरद और चेतन को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *