Uncategorized

वीडियो वायरल होने पर टीआई धवल सिंह लाइन अटैच

दतिया. सेवढ़ा थाने में तैनात एक आरक्षक ने टीआई धवलसिंह पर कई गंभीर आरोप लगाये है। एक वायरल वीडियो में आरक्षक ने टीआई पर अवैध वसूली जुआ-सट्टा माफिया से सांठगांठ और उनके खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया है। जिसके बाद सोमवार को एसपी वीरेन्द्र सिंह ने टीआई को लाइन अटैच कर दिया है।
आरक्षक भरतसिंह रावत के अनुसार, उन्होंने टीआई की अवैध गतिविधियों की शिकायत की थी। जिसके बाद से उन्हें प्रताडि़त किया जाने लगा। एक सप्ताह में दो बार उनके साथ दुर्घटना करवाई गयी। 31 जनवरी की रात रामपुरा तिराहे पर हुई कार और पिकअप की टक्कर में उन पर शराब पीकर वाहन चलाने और तिलैथा गांव के चालक गोलू रजक से मारपीट का आरोप लगाया गया। आरक्षक का दावा हैकि उन्हें अस्पताल में होश आने पर पता चला कि उन्हें झूठे मामले में फंसाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्त्ता ने स्वयं स्वीकार कियाकि उससे टीआई ने शिकायत करवाई थी। जिसे वह न्यायालय में स्पष्ट करेगा।
SP  ने TI  को लाइन अटैच किया
मामले में एसपी वीरेंद्र मिश्रा ने तत्काल कार्रवाई करते हुए टीआई धवल सिंह को लाइन अटैच कर दिया है। थाने का प्रभार सब-इंस्पेक्टर जितेंद्र सिकरवार को सौंपा गया है। साथ ही आरक्षक को भी लाइन अटैच किया गया है। एसपी ने पूरे प्रकरण की जांच एएसपी सुनील शिवहरे को सौंपी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *