LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

भ्रष्टाचारी सौरभ को जन्म देने वाले भूपेंद्र सिंह, उनकी नोटशीट पर हुई नियुक्ति

भोपाल. आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा की अनुकंपा नियुक्ति के मामले पर सियासत गरमाती जा रही है। मध्य प्रदेश विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने इस मामले में पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह को घेरा। उन्होंने आरोप लगाया कि सौरभ शर्मा की नियुक्ति में तत्कालीन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने नोटशीट लिखी। कटारे ने तत्कालीन गृह एवं परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह की लिखी नोटशीट भी जारी की।
कटारे ने पूर्व मंत्री और सागर के खुरई से विधायक भूपेंद्र सिंह के एक बयान का जिक्र किया। जिसमें पूर्व मंत्री कह रहे है। कटारे ने दिखाया बयान का वीडियो और नोटशीट भूपेंद्र सिंह के बयान का वीडियो दिखाते हुए कटारे ने कहा कि पूर्व परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने एक कागज दिखाने की बात कही थी। मैं दो-दो कागज सार्वजनिक कर रहा हूं। सौरभ के नियुक्ति पत्र की प्रति तत्कालीन परिवहन मंत्री के निज सचिव को भेजी गई थी। उस आदेश की प्रतिलिपि जिन्हें भेजी गई उसमें लिखा था कि निज सहायक माननीय परिवहन मंत्री जी की नोटशीट क्रमांक 14/9/16 के संदर्भ में सूचनार्थ, इससे यह स्पष्ट होता है कि सौरभ शर्मा की नियुक्ति में तत्कालीन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने नोटशीट लिखी थी। कटारे ने नोटशीट भी जारी की।
कलेक्टर के पत्र पर मंत्री ने खुद संज्ञान ले लिया
कटारे ने कहा- मंत्री जी का दूसरा कागज मैं दिखा रहा हूं,जिसमें भूपेंद्र सिंह के हस्ताक्षर की नोटशीट है। इसमें पूर्व मंत्री के साइन है। सवाल ये है कि आरक्षक की भर्ती में मंत्री अभिमत क्यों मांग रहे हैं। मंत्री खुद ही नियुक्ति के लिए कह रहे हैं और अभिमत भी मांग रहे हैं। कागज बता रहे हैं कि मंत्री जी डायरेक्ट इसमें इन्वॉल्व थे।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *