इंदौर-उज्जैन सिक्स लेन सड़क का निर्माण कार्य अगले सप्ताह होगा शुरू
इंदौर. इंदौर-उज्जैन सड़क को चार लेने से छह लेन बनाने का कार्य अगले सप्ताह शुरू होने जा रहा है। इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। काम की शुरुआत निनोरा टोल टेक्स से होगी और इंदौर की तरफ सड़क बनाई जाएगी। बाद में सुविधा के अनुसार इंदौर और उज्जैन दोनों तरफ समांतर कार्य किया जाएगा। आवागमन प्रभावित नहीं हो इसके लिए काम छोटे-छोटे टुकड़ाें में किया जाएगा।
मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम लिमिटेड (एमपीआरडीसी) द्वारा इंदौर-उज्जैन रोड को छह लेन बनाया जा रहा है। अरविंदो से उज्जैन के हरिफाटक तक 45 किमी लंबी सड़क का निर्माण 623 करोड़ की लागत से होगा। चार लेन को छह लेन सड़क बनाने में जमीन अधिग्रहण की आवश्यकता नहीं होगी। इस सड़क का 60 प्रतिशत हिस्सा इंदौर जिले में और 40 प्रतिशत हिस्सा उज्जैन जिले में आ रहा है। 45 मीटर चौडी सड़क के डिवाइडर के दोनों तरफ 22.50 मीटर डामर की सड़क रहेगी। दोनों तरफ डामर की सड़क के बाद एक-एक मीटर की मिट्टी की अर्दन सोलड भी बनेगी।