मकर संक्राति पर चम्बल नदी में छोड़े गये 25 घडि़याल, 21 मेल और 4 फीमेल
मुरैना. 28 घडि़यालों को सोमवार को चम्बल नदी में छोड़ा गया। वन अमला दोपहर में देवरी स्थित घडि़याल केन्द्र से इन्हें लेकर राजघाट के जैतपुर गांव पहुंचा और रेंजर एवं प्रभारी देवरी घडि़याल केन्द्र रिंकी आर्य ने बताया कि छोड़े गये घडि़यालों की आयु 2 ज्यादा है। इनमें 4 मेल और 21 फीमेल घडि़याल हे।
मुरैना वन विभाग हर साल जनवरी माह में केन्द्र से घडि़यालों को चम्बल नदी में छोड़ता है। पानी में छोड़े गये घडि़याल मई-जून 2022 में केन्द्र में अंडे से बाहर आये थे। तब से यह केन्द्र पर ही बड़े हो रहे थे।