ज्वैलर्स की शॉप से 8 लाख रूपये की सोने-चांदी की ज्वेलरी 90 हजार रूपये नगद ले गये चोर
ग्वालियर. भितरवार के मुख्य बाजार स्थित जैवेलर्स की दुकान में पिछली रात लगभग 7 लाख रूपये की ज्वेलरी और 90 हजार रूपये नगद की चोरी हो गयी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मुख्य बाजार में मस्जिद के पास रामू सोनी की गिर्राज ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। पिछली रात को वह दुकान बन्द कर अपने घर चले गये थे। बुधवार-गुरूवार की दरमियानी रात को 3 बजे पुलिस के गश्ती दल ने दुकान का शटर उठा हुआ देखा। पुलिस ने दुकान संचालक रामू सोनी को खबर दी। उनका मकान दुकान से पीछे कुछ दूरी पर है। वह अपनी दुकान पर पहुंचे। पुलिस वहां पहले से मौजूद थी।
दुकानदार राम सोनी ने बताया कि दुकान में से करीब 7 से 8 लाख रूपये के सोने-चांदी के ज्वेलरी गायब है। दुकान की तिजोरी में 90 हजार रूपये नगदी भी रखी हुई थी। चोर उसे भी ले गये।
शॉप में नहीं सीसीटीवी कैमरे
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओपी जितेन्द्र नगाइच तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। दुकान में किसी भी प्रकार के सीसीटीवी नहीं है। जिसके चलते कोई स्पष्ट सूत्र भी पुलिस के हाथ नहीं लगे है। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी देख रही है। पुलिस ने आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण किया तो 2 सब्बल सड़क किनारे मिले हैं। जिनसे दुकान के शटर को उचकाया था। इसके बाद वारदात को अंजाम दिया गया।

