NewsUncategorized

सुल्तानगढ़ फॉल है 3 नदियों का संगम, बन सकता है शानदार पर्यटनस्थल

ग्वालियर से 55 किमी दूर हाइवे से बांयी और 2 किमी की दूरी पर सुल्तानगढ़ का झरना है। यह जगह ग्वालियर और शिवपुरी के ठीक बीच में हैं जहां ग्वालियर और शिवपुरी के निवासी इस पर्यटनस्थल का लुफ्त ले सकते हैं। आज तक सुल्तानगढ़ से पहाड़ी (झरना) से लगातार बह रहा है। आपको बता दें कि झरना पहले तीन नदियां महुअर, पार्वती और डिगरी का संगम है यहां पानी बहता हुआ सुल्तानगढ़ फॉल पानी नीचे की गिरता है। यहां लगभग 1 किमी की गहराई अंग्रेजो के समय यहां गढ़ी बनी हुई। यह शानदार डेस्टीनेशन पिकनिक के लिये बहुत बेहतर जगह है आने समय एक शानदार पर्यटनस्थल बन सकता है।
सुल्तानगढ़ झरना 12 महीने पानी रहता है। वर्षा में यहां पार्वती, मऊअर और डिगरी (भकर्रा) तीन नदियों का संगम है। जंगली इलाकों के एक ज्यादा से दर्जन बरसाती झरनों का पानी यहां पर आकर मिलता है। झरने से गिरकर यह पानी नववर के पास हरसी डेम में जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *