ऑनलाईन गेमिंग गैंग के सरगना चला रहे थे 500 साइट्स, एक माह में 6 करोड़ का ट्रांजेक्शन हर दिन कमाये 20 लाख रूपये
ग्वालियर. सायबर अपराधी देश के सबसे चर्चित बैटिंग महादेव एप की तर्ज पर ‘‘श्रीराम बुक बी-साइट’’ बनाकर ऑनलाइइन गेमिंग बैटिंग करा रहे थे। क्राइम ब्रांच की टीम ने महलगांव की सरकारी मल्टी स्टोरी बिल्डिंग के अलग-अलग फ्लैट्स में छापा मार गैंग के 16 आरोपियों को दबोचा है। गिरोह का सरगना दतिया निवासी अमन शर्मा है।
अमन कुछ वक्त पहले तक कॉफी शॉप चलाता था। इस ऑनलाइन बैटिंग एप से जुड़कर उसने कई राज्यों में ऑनलाइन सट्टा व्यापार सेट किया और करोड़ों में डील करने लगा। उसके पास से मिले 45 बैंक एकाउंट में सिर्फ 30 दिन में 6 करोड रूपये का लेन-देन हुआ है। मतलब हर दिन उसने 20 लाख रूपये की कमाई की है। जांच में ऐसा पता चला है कि अमन पिछले 6 महीने से ग्वालियर में फ्लैट में सट्टे का कारोबार कर रहा था।
सोमवार को हिरासत में लिये गये आरोपियों के पास से 45 बैंक पासबुक, 22 चेक बुक, 133 डेबिट कार्ड, 27 मोबाइल फोन, एक लेपटॉप 4 आईफोन और नोट गिनने की मशीन प्रिंटर, 32 बोर की पिस्टल और कारतूस जब्त कियेगये है। बरामद सामान की कीमत करीब 10 लाख रूपये बताई गयी है।
सरगना के साथियों को तलाश रही पुलिस
ऑनलाइन बैंटिंग एप चलाने में दर्शन त्रिपाठी, अमन की मदद करता था। पुलिस के अनुसार, दर्शन महादेव एप से जुड़ी दूसरे नाम की साइट्स के लिये एजेंट तैयार करता था। पुलिस दर्शन की तलाश कर रही है। सीएसपी आयुष गुप्ता ने बताया कि सट्टा हब चलाने वाले सभी आरोपियों को पुलिस ने दो दिन की रिमांड पर लिया है। फिलहाल इनसे पूछताछ की जा रही है।