Newsराष्ट्रीय

5 दिसम्बर को मुंबई के आजाद मैदान में होगा नई सरकार का शपथग्रहण

गा. भारतीय जनता पार्टी (BJP)ने ऐलान कर दिया है कि महाराष्ट्र की नयी सरकार का शपथग्रहण गुरूवार 5 दिसम्बर को आजाद मैदान में आयोजित किया जायेगा। इसे एकनाथ शिन्दे के लिये एक संकेत के रूप में देखा जा रहा है। उन्हें देवेन्द्र फडणवीस के नेतृत्व वाली सरकार में शामिल होना है या नहीं। इस संबंध अपना निर्णय जल्द लें। महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख चन्द्रशेखर बावनकुले ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा है कि शपथग्रहण समारोह मुंबई के आजाद मैदान में आयोजित किया जा रहा है इसमें पीएम नरेन्द्र मोदी भी शामिल होंगे।
बावनकुले ने बताया है कि इस ऐतिहासिक शपथग्रहण समारोह और नये सीएम का असमंजस समाप्त हो जायेगा। हम जनता को उनके समर्थन के लिये धन्यवाद देते हैं। यह घोषणा तब हुई जब 3 महायुति नेताओं, कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिन्दे, देवेन्द्र फडणवीस और अजित पंवार की दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद चर्चा रूक गयी थी। एकनाथ शिन्दे और बीजेपी नेताओं के बीच तब से कोई बातचीत नहीं हुई है।
डिप्टी के बाद सीएम बनने को लेकर असहज हैं शिन्दे
दिल्ली और मुंबई के राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा है कि महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष का वीडियो पोस्ट एकनाथ शिन्दे के लिये एक स्पष्ट संदेश है िकवह मुंबई आये और फडणवीस सरकार का हिस्सा बनने के लिये सहमत हों। सूत्रों के अनुसार दिल्ली में भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के साथ विचार-विमर्श के दौरान एकनाथ शिन्दे ने मुद्दा उठाया था कि ढाई साल महायुति के सीएम के रूप में कार्य करने के बाद वह डिप्टी सीएम बनकर नयी सरकार में शामिल होने को लेकर काफी सहज महसूस नहीं कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *