शारजाह इंटरनेशनल बुक फेयर दुबई में हुआ किताब “ बोलना ज़रूरी है “ का विमोचन
ग्वालियर. -ज्योति आज़ाद खत्री की ग़ज़लों की किताब “ बोलना ज़रूरी है “ का विमोचन शारजाह इंटरनेशनल बुक फेयर दुबई में हुआ । ये किताब ज्योति आज़ाद खत्री की तीसरी शायरी की किताब है । इस से पहले उनकी 2 ग़ज़लों की किताबें “ आज़ाद क़लम “ 2017 और दूसरी किताब “ हवा के हाथ में “ 2019 में आ चुकी हैं ।
शारजाह इंटरनेशनल बुक फेयर में बज़मे उर्दू संस्था ने इस किताब का विमोचन किया । इस मौक़े पर दुबई के कई गणमान्य अतिथि और शायर मौजूद रहे । सभी ने अपनी ख़ूब जमकर पढ़ा और श्रौताओं से तालियाँ बटोरी । शराफ़ एक्सचेंज के सीईओ इमाद उल मलिक, टीना राठौर, मनीष राठौर, तरन्नुम अहमद, ताबिश ज़ैदी ने ज्योति आज़ाद खत्री को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी ।

