Newsराष्ट्रीय

5 हजार वर्ष पुराना है झिलमिल दरवाजा, गुप्त दरवाजे को किया बन्द

इन्द्रदेव सिंह
ग्वालियर. लक्ष्मण तलैया और गोपाचल पर्वत के बीच 5 हजार वर्ष पुराना झिलमिल दरवाजा है। इसके ठीक पीछे सिंधिया स्कूल है। जिससे वहां के प्रबंधन बन्द करवा दिया है। पर्यटक इसे देखने वंचित है। चूंकि किले पर सिंधिया परिवार का कब्जा है। इस वजह काफी पर्यटक सिंधिया के पीछे तरफ बने कई जगह है जो अपने आप काफी महत्वपूर्ण है। इनका इतिहास भी काफी अहम है। ग्वालियर किले में यू ंतो कई रहस्यमय दरवाजे है। जिनमें एक है। झिलमिल दरवाजा भी है। जो कई वर्षो पहले बन्द कर दिया दिया गया है।
क्यों कहते है झिलमिल दरवाजा
आखिर इस दरवाजे को झिलमिल दरवाजा क्यों कहते है। यह जानने के लिये पुरातत्व सिज्ञान के शोधार्थी सुनील तिवारी से संपर्क किया गया तो उन्होंने काफी रोचक जानकारी हमें दी। स्टेट टाइम में जब लश्कर के इलाके में रोशनी के लिये मसाले जलती थी तो ग्वालियर फोर्ट से शहर झिलमिल चमकता था। इस वजह से इस दरवाजे की झिलमिल दरवाजा कहने लगे। इतिहास के पन्नों में भी झिलमिल दरवाजे का जिक्र किया गया है। लक्ष्मण तलैया के ठीक ऊपर एक प्राचीन पानी की टंकी के पास यह गुप्त दरवाजा है। जिसे पुराने पीढ़ी झिलमिलत दरवाजे के नाम से जानते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *