Newsराज्यराष्ट्रीय

झांसी अग्निकांड-नर्स ने माचिस की तीली जलाई तो वार्ड में भड़क उठी आग

हॉस्पिटल स्टाफ और परिजन ने खिड़की तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला। - Dainik Bhaskar

झांसी. उत्तरप्रदेश के झांसी स्थित मेडीकल कॉलेज के चाइल्ड वार्ड में शुक्रवार की देर रात लगी आग में 10 बच्चों को जलकर दर्दनाक मौत हो गयी है। इस बीच 16 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये। पहले कहा जा रहा था कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी। लेकिन अब अलग खबर सामने आ रही है। झांसी अग्निकांड प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि एक नर्स ने ऑक्सीजन सिलेंण्डर के पाइप को जोड़ने के लिये माचिस की तीली जलाई और जैसे ही माचिस जली और पूरे वार्ड में आग लग गई।

16 बच्चों को मेडिकल कॉलेज की अलग यूनिट में भर्ती किया है।
झांसी के चीफ मेडीकल सुपरिडेंटेंड के मुताबिक एनआईसीयू वार्ड में 54 बच्चे भर्ती है। अचानक से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर से आग लग गयी जिससे ऑक्सीजन से भरे एनआईसीयू वार्ड में आग फैल गयी। झांसी डिवीजन के डीआईजी ने बताया है कि आग पर पूरी तरह से काबू पाल लिया गया है। जो घायल हैं उन्हें शिफ्ट करने का कार्य चल रहा है। सीएम योग ने घटना का संज्ञान लिया है और 12 घंटों के अन्दर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिये है।
एक बार बच्चे का चेहरा तो दिखा दो कहां है मेरा बच्चा
उत्तरप्रदेश के झांसी मेडीकल कॉलेज अस्पताल के बाहर भीड़ जमा है। अफरा-तफरी है। लोग रो रहे हैं। बिलख रहे हैं। इस दौरान एक दम्पति रोते हुए चीखता हे। पति चिल्लाते हुए कहता है हमारा बच्चा नहीं मिल रहा है? कहां है कोई तो बता दो। इतना बोलकर वह फिर से दहाड़े मारकर रोने लगता है। रोने वालों में वह अकेला नहीं है। ऐसे कई बदहवास परिजन, परिवार झांसी के उस मेडीकल कॉलेज परिसर में इधर-उधर दौड़-भाग कर रहे हैं। जिनके नवजाता बच्चों ने अभी दुनिया में कदम रखा ही था िक वह या तो मौत का निवाला बन गये या उसके नजदीकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *