Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

दो चोर मंदिर के ताले तोड़कर घूसे, दान पेटी तोड़कर नगदी, मोबाइल और लैपटॉप ले गये चोर, CCTV में कैद हुए चोर

ग्वालियर. चोर गैंग ने एक मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने मंदिर से लैटटॉप, मोबाइल और दानपेटी के ताले तोड़कर उसमें रखा नगद कैश चुरा लिया। यह पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमेरे में कैद हो गयी है। घटना ग्वालियर के पड़ाव थाना इलाके के फूलबाग चौराहे स्थित श्री मार्कण्डेश्वर महादेव मंदिर में मंगलवार की रात की है। सुबह जब पुजारी की मां जागी, तो मंदिर और दानपेटी के ताले टूटे हुए मिले। स्थिति को समझते ही पुलिस को खबर दी गयी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। पुजारी की मांग की शिकायत पर मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी गयी है।
यह है पूरा मामला
ग्वालियर के पड़ाव थाना क्षेत्र के फूलबाग चौराहे पर स्थित श्री मार्कण्डेश्वर महादेव मंदिर की देखरेख पंडित मनोज भार्गव करते हैं, जो अपनी पत्नी नीतू और मां के साथ मंदिर में रहते हैं। सोमवार को पुजारी मनोज भार्गव अपनी बुजुर्ग मां को मंदिर के घर में छोड़कर अपनी पत्नी नीतू के साथ आगरा किसी रिश्तेदार से मिलने गए थे। इसी दौरान, सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात करीब 2:45 बजे दो चोर मंदिर के पिछले दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुस गए। उन्होंने कमरे में सो रही दादी के पास रखा मोबाइल, लैपटॉप, मंदिर में बजने वाले भजन का म्यूजिक सिस्टम और दानपेटी तोड़कर उसमें रखी नकदी चुरा ली।
चोरी की यह घटना मंदिर में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। सुबह जब पुजारी की मां जागी, तो दानपेटी टूटी पड़ी थी और अन्य सामान चोरी हो चुका था। यह देखते ही उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुजारी के रिश्तेदार दीपक तिवारी ने बताया कि सोमवार को पुजारी अपनी पत्नी के साथ आगरा गए थे, उस समय उनकी मां अकेली थीं। इसी दौरान, दो चोर मंदिर के पिछले दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुस आए और दानपेटी तोड़कर उसमें रखी नकदी, मोबाइल और एक लैपटॉप चुरा ले गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *