Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

पहले अपने मकान मालिक बिजली के बिल का भुगतान करवायें तभी मिलेगा दीवाली से पहले वेतन, कर्मचारियों की दिवाली पड़ी फीकी

ग्वालियर-मध्य प्रदेश संविदा एवं ठेका श्रमिक कर्मचारी संघ इंटक के प्रदेश अध्यक्ष एलके दुबे ने बताया कि मुख्य महाप्रबंधक वाणिज्य कार्यालय प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी भोपाल के माध्यम से आदेश जारी कर विद्युत कंपनियों में कार्यरत नियमित, संविदा एवं आउटसोर्स कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि सभी कर्मचारी अपने व अपने परिवार एवं मकान मालिक का विद्युत बिल का भुगतान करें और करवाए अन्यथा वेतन रोक दिया जाएगा । जिसके परिपालन मे महाप्रबंधक कार्यालय श्योपुर वृत्त एवं अन्य वृत्तों के अल्प वेतन भोगी आउटसोर्स कर्मचारियों के वेतन रोकने की कार्यवाही की जा रही है।
जिन कर्मचारियों के नाम विद्युत बिल नही है तथा किराए से निवासरत है उनका भी वेतन रोका जा रहा है अब कर्मचारियों के सामने विकट स्थिति उत्पन्न हो गई है एक तरफ वेतन नहीं मिलेगा और दूसरी तरफ मकान मालिक घर खाली करने केलिए दवाब बना रहे है । जहां एक तरफ दीपावली के पावन पर्व पर बड़ी बड़ी कम्पनियां अपने कर्मचारियों को दीपावली मे लाखों का उपहार दे रही है वही मध्य क्षेत्र विद्युत कंपनी अपने कर्मचारियों को रोड पर लाकर खड़ा कर दिया है ।
ऊर्जा के माध्यम से निर्देश जारी कर दीपावली से पहले सभी वर्ग के कर्मचारियों को वेतन प्रदान करने का आदेश जारी किया है साथ ही उप मुख्य महाप्रबंधक (मा. सं.) कार्यालय प्रबंधक संचालक मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी भोपाल से आउटसोर्स कर्मचारियों को दीपावली पूर्व वेतन भुगतान हेतु आदेश जारी किया गया है किंतु श्योपुर वृत्त द्वारा वेतन नहीं दिया जा रहा है जिसकी वजह से अल्प वेतन भोगी एवं उनका परिवार अत्यंत उलझन में है ।
अल्प वेतन भोगी विद्युत आउटसोर्स कर्मचारियों को दीपावली त्यौहार के पूर्व वेतन भुगतान करवाने एवं कंपनी के द्वारा दिए गए आदेश को श्रमिक हित में निरस्त करवाने का कष्ट करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *