जेयू परिसर में छात्र-छात्रायें कर रहे थे पेटिंग, किसी ने शिवमंदिर तो किसी ने सेंट्रल लायब्रेरी की पेंटिंग केनवास पर उकेरी
ग्वालियर. पौ फटते ही देशभर के कॉलेजों से आये छात्र-छात्राओं ने हरी भरी वादियों के बीच पेंटिंग उकेरी गयी है। इनमें से कोई फुटपाथ तो कई शिवाजी मंदिर और सेंट्रल लायब्रेरी पर स्टेड पर केनवास पर पेंटिंग उकेर में व्यस्त छात्र-छात्रायें जुटी हुई थी। यह नजारा था जीवाजी विश्वविद्यालय परिसर का था यू तो कहने को परिसर में दीक्षांत समारोह के चलते चारों ओर सन्नाटा छाया हुआ है।
दूरस्थ्र शिक्षण संस्थान के निदेशक प्रो. हेमंत शर्मा ने बताया कि एमए प्रीबियस के 97 छात्र-छात्रायें 3 दिवसीय प्रायोगिक परीक्षा के तहत लैंडस्केप, पोर्टेट और कम्पोजिशन जीवाजी विश्वविद्यालय परिसर में ऑन द स्पॉट पेंटिंग बना रहे है। दूरस्थ शिक्षण संस्थान के उपनिदेशक एसएन महापात्रा ने बताया है कि इसमें एमए फायनल की 37 छात्र-छात्रायें प्रायोगिक परीक्षा के तहत पेटिंग एक्सपर्ट जेसी मिल्स कॉलेज की मीरा जैन और संगीत विश्वविद्यालय के प्रो. साजन मैथ्यू की देखरेख बना नही है।
तीन दिवसीय प्रायोगिक परीक्षा में महाराष्ट्र, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान आदि राज्यों से 104 छात्र-छात्रायें इस परीक्षा में शामिल हुए है। परीक्षा में छात्र-छात्रायें लैंडस्केप, पोर्टेट और कम्पोजिशन ज्यादातर शिव मंदिर और सेंट्रल के सामने बैठ कर बनाये।