बुजुर्ग यात्री लगेज ले जाते वक्त दर्द से कराहते हैं, धीमी गति से चल रहा है रेलवे स्टेशन निर्माण, महज 50 प्रतिशत हो पाया है निर्माण कार्य, प्रतिदिन 50 हजार से अधिक पैसेंजर हो रहे हैं परेशान
ग्वालियर. रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य वर्ष 2024 के दिसम्बर तक पूर्ण करना था ऐसा केपीसी और रेलवे के बीच अनुबंध किया था। लेकिन रेलवे स्टेशन के पुर्नविकास का काफी धीमी गति से चल रहा है। रेलवे स्टेशन के निर्माण कार्य को देखकर ऐसा लगता है कि वर्ष 2024 तो 2025 में पूर्ण होने की संभावना दिखाई नहीं दे रही है। अभी महज पुर्नविकास का निर्माण 50 प्रतिशत ही पूरा हो पाया है। रेलवे अधिकारी और कंपनी के जिम्मेदारों के आपासी सामंजस्य में कमी का खामियाजा प्रतिदिन 50 हजार से अधिक यात्री उठा रहे है। कंपनी काम में देरी की वजह ब्लॉक न मिलना बता रही है। वहीं, विभागीय लोगों का कहना है कि रेलवे के अधिकारी भी निर्माण कार्य की देखरेख नहीं हो पा रही है।
सर्कुलेटिंग में यात्रियों को उतरना पड़ा रहा है, प्लेटफॉर्म नं. 1 का मुख्य मार्ग बन्द
रेलवे स्टेशन का काम बहुत ही धीमी रफ्तार से चल रहा है इससे यात्रियों को सर्कुलेटिंग एरिया में दूर उतरना पड़ रहा है। इसके बाद यहां से उन्हें अपना लगेज उठाकर प्लेटफार्म के अन्दर पहुंचना पड़ रहा है। प्लेटफार्म नम्बर 1 पर बना नया फुटओवर ब्रिज (FOB) अभी तक शुरू नहीं हो पाया है। जबकि उत्तर मध्यरेलवे के जीएम के निरीक्षण के वक्त केपीसी कंपनी के अधिकारियों ने दावा किया था कि सितम्बर तक नया फुटओवर ब्रिज योत्रियों के लिये खोल दिया जायेगा। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। स्टेशन प्रबंधक ऑफिस के सामने तुड़ाई करने के साथ प्लेटफॉर्म नम्बर 4 पर बने फुटओबर ब्रिज (FOB) की तुड़ाई शुरू हो चुकेी है। इससे एक प्लेटफार्म नम्बर 1 पर पुराने FOB से यात्रियों को निकलना बन्द हो सकता है। जिसका असर यह होगा कि जनरल टिकट विण्डो यानी डिपार्चर गेट के पास बने एफओबी से होकर यात्रियों को आना-जाना होगा। रेलवे स्टेशन के पुर्नविकास में 535 करोड़ रूपये खर्च किये जा रहे हैं।
रिजर्वेशन कांउटर शिफ्ट करने नोटिस नहीं लगाया
प्लेटफार्म नम्बर 1 पर बने आरक्षण कार्यालय को तानसेन रोड पर बनी नयी बिल्डिंग में स्थान्तरित कर दिया गया है। इस वजह से आरक्षण कराने वाले लोग इधर उधर भटक रहे है। यहां टिकट बुकिंग शुरू हो चुकी हे। लेकिन रेलवे स्टेशन में न तो एनाउंसमेंट किया जा रहा है और न ही नोटिस चस्पा किये गये है। अब तानसेन रोड पर बने आरक्षण कार्यालय में टिकट बुक होंगे। इससे शुक्रवार को पुराने आरक्षण कार्यालय पहुंचने वाले टिकट बुकिंग कराने को लेकर परेशान होते रहे। स्टेशन प्र्रबंधक कार्यालय के सामने और पुराने फुट ओवर ब्रिज के नजदीक प्लेटफार्म की तुड़ाई हुई, इससे वहां मलबा पड़ा हुआ है।
तीन महीने का समय लग रहा है एक पिलर को तैयार करने में
प्लेटफार्म नम्बर 1 पर तीन माह में एक पिलर निर्माण हो रहा है। डिप्टी एसएस कार्यालय के सामने 2 पिलर खड़े करने में कंपनी को 6 महीने का समय लगा है। वहीं बुक स्टॉल के सामने भी धीमी गति से पिलर के लिये फाउंडेशन तैयार करने का काम चल रहा है। इससे यहां पैसेंजरों को आने -जाने में परेशानी हो रही है। कंम्पनी द्वारा धीमी गति से काम किये जाने पर भी रेल प्रशासन सख्ती नहीं दिखा रहा है। इससे कम्पनी प्लेटफार्म के निर्माण कार्य में तेजी नहीं ला रही है। इसका असर यात्रियों पर असर पड़ रहा है।
यात्रियों के लिये जल्द खुलेगा नया FOB
पुराने फुट ओवर ब्रिज की तुड़ाई प्लेटफार्म नम्बर 4 से शुरू हुई है। यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके लिये जल्द ही नये फुट ओवर ब्रिज को यात्रियों के लिये खोल दिया जायेगा। स्टेशन स्टेशन के पुर्नविकास के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्य का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है।
मनोजकुमार सिंह, पीआरओ, झांसी मंडल