MP के 22 श्रद्धालु नेपाल में फंसे, श्रद्धालु बोले हम भूखे-प्यासे सरकार हमें सुरक्षित निकाले
नेपाल. तेज बारिश के बीच मध्य प्रदेश के 22 श्रद्धालु काठमांडू में फंस गए, सभी पशुपतिनाथ के दर्शन के लिए गए थे। काठमांडू से लौटने के दौरान काबरे जिले में तेज बारिश के बाद नदी में आई बाढ से ब्रिज और सडके बह गई जिसके कारण श्रद्धालु यहां फंस गए। उनका कहना है कि हम भूखे-प्यासे हैं। सरकार हमें सुरक्षित बाहर निकाले।
श्रद्धालुओं ने केंद्र और मप्र सरकार से मदद की गुहार लगाई है। 22 श्रद्धालुओं में डिंडौरी के 7, मंडला का एक, जबलपुर के 6 और रीवा के 8 श्रद्धालु शामिल है। उनका कहना है कि भारतीय दूतावास के अधिकारी कोई मदद नहीं कर रहे है। इधर सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि सबकी सकुशल वापसी के लिए भारत सरकार और नेपाल सरकार के अधिकारियों के बीच बातचीत जारी है।