LatestNews

शस्त्र लायसेंस का दुरूपयोग करने पर जिले के 17 शस्त्र लायसेंस निलंबित

ग्वालियर जिले में शस्त्र लायसेंसियों द्वारा शस्त्र का दुरूपयोग करने तथा शस्त्र लायसेंसियों पर अपराध प्रकरण दर्ज होने पर पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन के आधार पर जिला दण्डाधिकारी अनुराग चौधरी ने जिले के 17 शस्त्र लायसेंस निलंबित करने के आदेश पारित किए हैं। सभी निलंबित शस्त्र लायसेंसधारियों को अपने शस्त्र मय आर्म्स एवं एम्युनेशन सहित संबंधित थाने में जमा करने के आदेश भी पारित किए हैं।
जिला दण्डाधिकारी ने जिले के 17 शस्त्र लायसेंस निलंबित करने के आदेश पारित किए हैं, जिनमें संबंधित लायसेंसी योगेश राजावत पुत्र रन सिंह राजावत निवासी शिवनगर गदाईपुरा हजीरा, बेताल सिंह पुत्र भगवान सिंह निवासी बिलौआ जिला ग्वालियर, प्रमोद विश्वैया पुत्र स्वण् बलदेव विश्वैया निवासी तानसेननगर, केदारसिंह पुत्र देवी सिंह निवासी ग्राम बड़ेरा थाना चीनौर, दीनदयाल शर्मा उर्फ दीना पुत्र ग्याप्रसाद शर्मा निवासी ग्राम पारोली थाना बामौर जिला मुरैना हाल ग्राम कुलैथ थाना तिघरा, राजू बघेल पुत्र कैलाश बघेल निवासी ग्राम द्वारिकागंज थाना उटीला, रघुवीर सिंह पुत्र रतिराम घुरैया निवासी ग्राम पारसेन थाना बिजौली शामिल हैं।
इसके साथ ही संबंधित लायसेंसी अकरम पुत्र मुन्ना खान निवासी खजांची बाबा की दरगाह कम्पूए गोपाल कुशवाह पुत्र नादरिया कुशवाह निवासी नयापुरा अजयपुर थाना माधौगंजध्गिरवाई जिला ग्वालियर, हरकिशन सिंह गुर्जर पुत्र स्वण् गोरे सिंह गुर्जर निवासी ग्राम शेखपुरा थाना महाराजपुरा, महेन्द्र सिंह गुर्जर पुत्र गंगाप्रसाद सिंह निवासी ग्राम शेखपुरा थाना महाराजपुरा, नीरज शर्मा उर्फ बबलू शर्मा पुत्र कैलाश नारायण शर्मा निवासी सुरेशनगर ठाठीपुर, सुरेन्द्र गुर्जर पुत्र शोभाराम निवासी त्यागीनगर थाना मुरार, पुरूषोत्तम गुर्जर पुत्र शोभाराम निवासी त्यागीनगर थाना मुरार, गोविन्द सिंह पुत्र रणवीर रावत निवासी ग्राम रणवीर रावत का पुरा ताल के पास हिम्मतगढ़ पनिहार थाना पनिहार, मलखान रावत पुत्र बेजनाथ रावत निवासी ग्राम रणवीर रावत का पुरा ताल के पास हिम्मतगढ़ पनिहार थाना पनिहार एवं कल्याण सिंह सोलंकी पुत्र गजाधर सिंह सोलंकी निवासी ग्राम पनिहार जिला ग्वालियर का शस्त्र लायसेंस निलंबित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *