अब 450 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर
जयपुर. अब राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत राशन पाने वाले करीब 1.09 करोड परिवारों को 450 रुपए में गैस सिलेण्डर मिलेगा। अब तक इसका लाभ उज्जवला और बीपीएल परिवारों को ही मिल रहा था अब इसमें करीब 33 लाख परिवार और जुड जाएंगे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इसके साथ ही चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की लंबे समय से अटकी भर्तियों का रास्ता साफा करने के लिए नियमों में बदलाव करने की घोषणा भी की।
अब युवाओं को उद्योग लगाने के लिए दो करोड रुपए तक ऋण रियायती दर पर मिल सकेगा वहीं कर्मचारियों की वेतन विसंगतियों को लेकर गठित समितियों की शेष रही सिफारिशों को 1 सितम्बर से लागू कर दिया जाएगा। एम्स की तर्ज पर राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेंज (रिम्स), एक हजार इलेक्ट्रिक बसों की खरीद और बीकानेर व भरतपुर में विकास प्राधिकरण की सौगात भी दी गई है। इसके अलावा अब विधायकों व पूर्व विधायकों के वेतन-भत्ते व पेंशन बढाने के लिए विधेयक भी नहीं आएगा, कर्मचारियों-अधिकारियों की तरह स्वत ही बढोतरी हो जाएगी।