Skip to content
झारखंड. जमशेदपुर में मंगलवार सुबह 3.43 बजे मुंबई-हावडा एक्स्प्रेस की पांच बोगियां पटरी से उतर गई। डिरेल हुए डिब्बे बगल वाले ट्रैक पर खडी मालगाडी से टकरा गए। हादसे में 2 लोगों की मौत की खबर है लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं है। वहीं 12 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे है।
हादसा राजखरसवां और बडाबाम्बो के बी हुआ है। घायलों को चक्रधरपुर स्थित रेलवे अस्पताल लाया जा रहा है। मौके पर रेलवे के अधिकारी मौजूद है। चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य कुमार चौधरी ने बताया कि रिलीफ ट्रेन और जिला प्रशासन की ओर से तमाम एंबुलेंस घटनास्थल की ओर रवाना हो चुकी है।

हादसे के वक्त ट्रेन की स्पीड 120 किमी प्रति घंटे थी
दक्षिण पूर्व रेलवे के ट्रेन मैनेजर मोहम्मद रेहान ने बताया कि सुबह ट्रेन पटरी से उतर गई और इस घटना में कई लोग घायल हो गए है। डाउन लाइन पर एक मालगाड़ी पहले ही पटरी से उतर गई थी इस वजह से हादसा हुआ। हादसे के वक्त ट्रेन की स्पीड 120 किमी प्रति घंटे थी। हादसे के बाद अपलाइन प्रभावित है।