Newsमप्र छत्तीसगढ़

नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म का आरोपी पुलिस ने दबोचा, सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती थी

ग्वालियर. हजीरा थाना पुलिस ने दुष्कर्म के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गुरूवार को मुरैना रोड स्थित पुरानी छावनी स्थित अटल गेट के पास से आरोपी को दबोचा है। आरोपी ने सोशल मीडिया के माध्यम से एक नाबालिग छात्रा से दोस्ती कर उसे मिलने के लिये बुलाया था। आरोपी छात्रा को होटल में ले गया। जहां उसके साथ दुष्कर्म किया। जब छात्रा ने मामले की शिकायत की तो आरोपी फरार हो गया और वह गुरूवार को भी वह शहर से बाहर भागने की तैयारी में बस का इंतजार कर रहा था तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
थाना हजीरा टीआई जितेन्द्रसिंह तोमर ने बताया कि सूचना मिली थी कि दुष्कर्म के मामले में फरार आरोपी संजू उर्फ संजय तोमर, निवासी मुरैना, अटल गेट के पास देखा गया है। फरार होने की तैयारी में है। खबर मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही भागने लगा, जिसका पीछाकर पकड लिया गया। पूछताछ में उसने अपना संजू तोमर, निवासी दिमनी मुरैना बताया। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर थाने पहुंची, अभी पूछताछ कर रही है।
छात्रा से होटल में किया गया दुष्कर्म
नवंबर माह में आरोपी ने छात्रा को मिलने के लिए मनोरंजन पार्क बुलाया। वहां से वह बातचीत के बहाने उसे एक होटल ले गया, जहां उसने जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी उसे लगातार धमकाने लगा। इससे परेशान होकर छात्रा ने अपनी मां को पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद मां छात्रा को लेकर थाने पहुंचीं और शिकायत दर्ज कराई।
हजीरा थाना क्षेत्र के गदाईपुरा निवासी 14 वर्षीय छात्रा की दोस्ती नवंबर 2024 में सोशल मीडिया के माध्यम से मुरैना निवासी संजय तोमर से हुई थी। दोस्ती के बाद दोनों के बीच बातचीत होने लगी। हजीरा थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में आरोपी को फरार होने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है और आगे की कार्रवाई जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *