मेरे मोबाइल न Call, न ही OTP और न ही किसी से Link शेयर की फिर भी निकल गये 10 लाख रूपये, बेटी की शादी के लिये प्लॉट बेचकर पैसे जमा किये थे

ग्वालियर. एक कृषक के एचडीएफसी बैंक अकाउंट से सायबर फ्रॉड के माध्यम से 10 लाख रूपये निकाल लिये गये। किसान के खातें में बेटे का मोबाइल नम्बर रजिस्टर्ड था। घटना से 1-2 दिन पूर्व मोबाइल बार-बार रूक रहा था। इसके बाद 4 दिसम्बर को मोबाइल परी 3 मैसेज आये। जिनसमें 5 लाख 3 लाख और 2 लाख रूपये की निकासी की जानकारी दी गयी। मैसेज मिलते ही किसान और उसके बेटे के पैरों तले जमीन खिसक गयी। किसान तत्काल एचडीएफसी बैंक पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी दी। बैंक प्रबंधन ने तत्काल खाता ब्लॉककर उसे सायबर सेल भेजा। जहां आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई गयी। किसान की बेटी की शादी अप्रैल 2026 में है। जिसके लिये उसने प्लॉट बेचकर यह रकम खाते में जमा की थी। मुरारा थाना पुलिस ने जांच के बाद गुरूवार को एफआईआर दर्ज की गय।
बेटी की शादी के लिये प्लॉट बेच कर पैसे जमा किये थे
साइबर फ्रॉड का शिकार हुए किसान के बेटे रामवरन सिंह ने बताया कि सितम्बर महीने में उनके पिता से बड़ागांव पर एक प्लॉट बेचा था। उसके रूपये उनके अकाउंट में थे। क्योंकि अप्रैल 2026 में मेरी बहन की शादी है। यह पैसा शादी केलिये ही बचाकर सुरखित रखा था। अब यह फ्रॉड से निकाल लिये गये हैं।
शहर के उपनगर मुरार बड़ागांव निवासी 43 वर्षीय राजेन्द्र सिंह पुत्र गोपाल सिंह बघेल पेशे से किसान हैं। बड़ागांव में उनकी जमीन है, जहां वह खेती करते हैं। उनका मुरार HDFC बैंक में अकाउंट है। 4 दिसंबर 2025 की दोपहर 1.29 बजे उनके मोबाइल पर मैसेज आया था। जिसमें उनके अकाउंट से 5 लाख रुपए निकाले गए थे। अभी वह कुछ समझ पाते उससे पहले ही दो मैसेज और आए, जिसमें 3 लाख और 2 लाख रुपए निकाले जाने की सूचना थी। किसान के बैंक अकाउंट में उनके बेटे रामवरन बघेल का नंबर रजिस्टर्ड है। रामवरन ने जब पिता से पूछा कि आपने कुछ कैश निकाला है क्या?, तब उन्होंने साफ इनकार कर दिया। जिस पर वह तत्काल बैंक पहुंचे और जानकारी जुटाई। बैंक प्रबंधन ने तत्काल उनके अकाउंट को ब्लॉक कर उनको बताया कि उनके साथ साइबर फ्रॉड हुआ है और वह साइबर सेल पहुंचकर सूचना दें। इसके बाद वह साइबर सेल पहुंचे और शिकायत की। साथ ही ई-जीरो FIR सर्विस पर शिकायत की। जिसकी जांच के बाद अब गुरुवार को पुलिस ने मुरार थाना में मामला दर्ज किया है।
साइबर फ्रॉड के शिकार बोले नहीं आई लिंक न कॉल आया
फ्रॉड के शिकायर किसान राजेन्द्र नेबताया है कि उनके मोबाइल पर कोई कॉल या मैसेज भी नहीं आया और न ही किसी को ओटीपी शेयर की और इतना ही नहीं किसी लिंक पर क्लिक तक नहीं किया है। इसके बाद भी कैश निकल गया। इस मामले में पुलिस को आशंका है कि साइबर फ्रॉड करने वालों ने मोबाइल हैक कर इस फ्रॉड को अंजाम दिया है।

