महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अमित शाह को दिखाये काले झंडे

ग्वालियर. मेला ग्राउण्ड में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने आये केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह को अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट में कांग्रेस नेत्री ज्योति गौतम ने महिला कार्यकर्ताओं के साथ काले झंडे दिखाये। यह प्रदर्शन मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह द्वारा महिलाओं के खिला की गयी अभद्र टिप्पणी को लेकर किया गया था ।कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं ने शाह को पद से हटाने की मांग की। महिला पुलिसकर्मियों ने हल्का बल प्रयोग कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम स्थल से बाहर कर दिया।
मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि जिन्होंने लाड़ली बहनों को 3 हजार रूपये देने का वाला किया था। वह तो दिल्ली चले गये और यहां वाले पिछले 2 साल से आंखें मूंदकर सो रहे हैं। इसीलिये गुरूवार को प्रदेश की लाड़ली बहनों ने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह को काले झंडे दिखाकर 3 हजार रूपये देने का वाला याद दिलाया है। सीएम मोहन यादव आज यह हमारी बहनें जवाब नहीं, अपना हक मांग रही है। दुःखद है कि आपकी सरकार ने पिछले 2 साल में हमारी बहनों को सिर्फ अत्याचार ही दिया है।
संकट मोचन हनुमान मंदिर की पूजाअर्चना
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ग्वालियर में मोती तबेला स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना भी की। इस बीच सीएम मोहन यादव और केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी साथ मौजूद रहें।

