Newsराजनीतिराज्य

करतारपुर गुरूद्वारा परिसर में हुई नॉनवेज पार्टी में छलके जाम, पाकिस्तान से हरकत से सिख समुदाय में भारी नाराजगी

चंडीगढ़. पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ के मामले आये दिन सामने आते रहते हैं। एंेसा ही एक केस फिर सामने आया है। जिसमें सिख समुदाय की भावनाओं को आहत कर दिया है। सिख समुदाय के लोग अब पाकिस्तान की सरकार से कड़ी कार्यवाही करने की मांग कर रहे हैं। भावनाये भड़काने का यह मामला पाकिस्तान में स्थित सिखों के पवित्रस्थल करतारपुर साहिब गुरूद्वारे स जुड़ा हुआ है।
दरअसल, 2 दिन पहले शनिवार 18 नवम्बर 2023 को सिखों के पवित्र करतारपुर गुरूद्वार (दरबार साहिब) के परिसर में एक पार्टी का आयोजन किया गया था। जिसमें पाकिस्तान के कई बड़े अधिकाराी मौजूद रहे। इस पार्टी में बारबेक्यू लगाया गया। जिसमें मांस से बनी चीजें पकाई गयी। भाजपा नेता मनजिंदरसिंह सिरसा ने दावा किया है कि इस पार्टी में शराब भी परोसी गयी है।
गुरूद्वारा दरबार साहिब की दर्शनी देवी (मुख्य द्वार) से सिर्फ 20 फीट दूर आयोजित की गयी इस पार्टी में जमकर नाच-गाना हुआ। 3 घंटे तक चली यह पार्टी रात 8 बजे से शुरू होकर 11 बजे तक चली। जिसमें लगभग 80 लोगों शामिल हुए। ऐसा बताया जा रहा है कि इस पार्टी का आयोजन करतारपुर कॉरिडोर प्रोजेक्ट मैंनेजमेंट के सीईओ सैयद अबू बकर कुरैशी ने किया था। इस पार्टी ने नरोवाल जिले के पुलिस उपायुक्त मोहम्मद शाहरूख के साथ पुलिस विभाग के कई अधिकारी भी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *