अटेर विधानसभा किशुपुरा में फिर से होगा मतदान, पोलिंग पार्टी के 4 सदस्य निलंबित
भिण्ड. अटेर विधानसभा क्रमांक 9 के मतदान केन्द्र 71 किशुपुरा नम्बर 3 पर पुर्नमतदान कराये जाने की तैयारी शुरू हो चुकी है। यहां 21 नवम्बर को मतदान कराया जायेगा। मतदान के बीच मतदाता के बाये हाथ की मध्यमा अंगुली में मतदान की स्याही लगाई जायेगी।
निर्वाचन आयोग के निर्देशन पर पुनः मतदान अटेर विधानसभा के किशुपरा नम्बर 3 पर होगा। जानकारी के अनुसार 21 नवम्बर मंगलवार की लगभग सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। उन्होंने बताया था कि 21 नवम्बर को मॉकपोल सुबह 5.30 बजे होगा। पुर्नमतदान के दौरान अमित स्याही मतदाता के बांये हाथ की मध्यमा अंगुली में लगाई जायेगी। निर्वाचन आयोग ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव को पुर्नमतदान कराये जाने से पूर्व मतदान दल के पीठासीन अधिकारी एवं सहयोगी कर्मचारी को प्रशिक्षित कराये जाने के निर्देश भी जारी किये है।
प्रेक्षक की शिकायत पर पुर्नमतदान
प्रेक्षक आईएएस मोहम्मद रोशन के उक्त मतदान केन्द्र पर पुर्नमतदान कराये जाने को लेकर निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा था। इसके बाद निर्वाचन आयोग ने यह निर्णय लिया था। दरअसल, 17 नवम्बर को किशुपुरा -3 मतदान केन्द्र पर कुछ लोगों ने ड्यूटी पर तैनात पीठासीन अधिकारी को धमकाया था। दबंगों के कारण से पीठासीन अधिकारी तत्काल सूचना नहीं दे सके थें। इस बीच कुछ लोगों ने वोटिंग प्रभावित की थी। एक वीडियो भी सामने आया था। यह सब की जानकारी पीठासीन अधिकारी ने शिकायत बुक में चुनाव संपन्न होने के बाद दर्ज कराई थी।
पोलिंग पार्टी के 4 सदस्य सस्पेंड
जिला दण्डधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने बताया की गोपनीयता भंग होने के संभावित कारण की वजह से पुनर्मतदान कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। पोलिंग पार्टी के चारों सदस्यों को निलंबित किया गया है। 21 नवम्बर को होने वाले मतदान के लिए सभी राजनीतिक दलों की बैठक बुलाई गई थी इसकी जानकारी भी उन्हें दी गई है। स्थानीय स्तर पर जानकारी के लिए मतदाताओं को जानकारी दी जाएगी।कलेक्टर श्रीवास्तव ने बताया की मतदान के दिन एमसीसी के सभी नियमों का पालन किया जाएगा। मतदान के लिए आयोग द्वारा जारी 12 पहचान पत्रों में से किसी भी एक पहचान पत्र को मतदान केंद्र पर लाना होगा तभी मतदान किया जा सकेगा।
मतदान केंद्र में मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे
मतदान केंद्र पर मतदान की पूरी वीडियो रिकार्डिंग भी कराई जाएगी।मतदान में 3 वैलेट यूनिट का प्रयोग होगा। इसके साथ ही नियमानुसार सेक्टर मजिस्ट्रेट के पास रिजर्व में भी ईव्हीएम मशीन रहेंगी। इस दौरान मतदाताओं अपने साथ मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल लेकर नहीं जा सकेंगे।

