मणिपुर के इंफाल एयरपोर्ट के एयरस्पेस में दिखाई दिया संदिग्ध ड्रोन, 3 घंटे तक उड़ानों पर असर
इंफाल. मणिपुर में जारी हिंसक गतिविधियों के बीच अब राजधानी इंफाल के एयरपोर्ट के पास अनमैन्ड एरियल व्हीकल देखा गया है। इंफाल एयरपोर्ट पर रविवार की दोपहर 2.30 बजे अचानक दिखाई दिया। यूएवी के बाद हंमागा मच गया और इसके बाद इंफाल एयरपोर्ट पर आने-जाने वाली सभी फ्लाइंग कैंसिल कर दी गयी।
इंफाल के जिस एयरपोर्ट पर यूएवी देखा गया । उसका नाम वीर टिकेंद्रजीत अंर्तराष्ट्रीय हवाई अड्डा है। इंफाल से आने-जाने वाली कुछ उड़ानों को कैंसिल कर दिया और कुछ उड़ानें इंफाल हवाई क्षेत्र से वापिस लौट गयी। जिन्हें दूसरे गंतव्यों की ओर मोड़ दिया गया। अनुमान लगाया जा रहा है कि यूएवी एक ड्रोन हो सकता है।
25 मिनट तक फ्लाइटों को लैंडिंग करने से रोका
ऐसा बताया जा रहा है कि कोलकाता से एक फ्लाइट इंफाल में लैंड होने वाली थी। लेकिन उसे यह कह कर रोक दिया गया कि सुरक्षा एजेंसियों से अनुमति मिलने तक लैंडिंग न की जाये। यात्रियों से भरी एक फ्लाइट को तो 25 मिनट तक इंफाल एयरपोर्ट पर लैंड करने से रोका गया और बाद में उसे गुवाहाटी डायवर्ट कर दिया गया।
एयरपोर्ट प्रबंधन का बयान
इंफाल अंर्तराष्ट्रीय हवाईअड्डे के एएआई डायरेक्टर चिपेम्मी कीशिंग ने बताया कि इंफाल नियंत्रित हवाई क्षेत्र के भीतर एक अज्ञात उड़ने वाली वस्तु देखी जाने की वजह से 2 उड़ानों को डायवर्ट कर दिया गया है। 3 टेक ऑफ करने वाली उड़ानों में देरी हुई है।

