कैंसर हिल्स पर लूट करने वाले तीन गिरफ्तार
ग्वालियर. क्राइम ब्रांच व कंपू पुलिस ने एक सप्ताह पहले कैंसर हिल्स पर मारपीट कर चेन, मोबाइल लूटने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। आठ बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया था। पांच आरोपी अभी भी फरार हैं। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई कर बदमाशों को गुढ़ा गुढी का नाका इलाके से पकड़ा है। इनके पास से लूटी गई सोने की चेन बरामद कर ली गई है। अब पुलिस पूछताछ कर रही है कि शहर की और कोई वारदात को तो इन्होंने अंजाम नहीं दिया है।
लूटी गई चैन को दतिया में बेचा
बदमाशों ने युवकों से लूटी गई चैन को दतिया के एक सुनार को बेच दिया था। बदमाशों की निशानदेही पर दतिया से सुनार से चेन बरामद कर ली है। बदमाशों ने जो मोबाइल युवकों से लूटा था उस मोबाइल को वारदात के बाद तोड़कर फेंक दिया था। पुलिस अब उस टूटे हुए मोबाइल को भी तलाश कर रही है। बदमाशों का कहना है कि उन्होंने युवाओं को लूटने से पहले उसी रास्ते पर जा रही दो गाड़ियों पर पत्थर फेंक कर उन्हें लूटने की कोशिश की थी, लेकिन वाहन चालकों ने अपनी गाड़ी नहीं रोकी थी। उसी वक्त यह दोनों युवक उन्हे आते हुए दिखे तो उन्होंने उनके साथ लूट की थी।
पुलिस का कहना
क्राइम ब्रांच सीएसपी केएम शियाज के.एम का कहना है कि कैंसर पहाड़िया पर बीते दिनों दो युवकों के साथ हुई लूट का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। युवकों से लूटी गई चेन भी बदमाशों से बरामद कर ली है, बदमाशों के अभी पांच साथी फरार हैं उनकी तलाश की जा रही है जल्दी उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।