विरोधियों ने भरे लीडर्स के कान, दावेदार परेशान
भोपाल. विपक्षी दल की एक महिला नेता सत्ताधारी दल के एक कद्दावर नेता के खिलाफ चुनाव लड़ना चाहती हैं। वह टिकट की दावेदारी भी कर रही हैं, लेकिन इस बात से परेशान हैं कि कड़ी मेहनत के बावजूद पार्टी के नेता रिस्पॉन्स नहीं दे रहे हैं। दो बार जिला पंचायत का चुनाव जीतने वाली इस नेता ने जब इसकी वजह खोजी तो पता चला कि विरोधियों ने पार्टी लीडर्स के कान भर दिए। ये कहा कि मैडम दूसरी पार्टी से मैनेज हो जाती हैं।
वजह पता चलने के बाद ये नेता अब पार्टी के बड़े नेताओं के सामने दावा कर रही हैं कि अगर सीट जीतना है तो जमीनी सर्वे करा लिया जाए। यह देख लिया जाए कि कौन विरोधी पार्टी से निपटने में सक्षम है। इस नेता को उम्मीद है कि पार्टी अब चुगलखोर नेताओं पर ध्यान नहीं देगी और उन्हें मौका जरूर देगी। बुंदेलखंड के एक बड़े जिले से ताल्लुक रखने वाली ये नेता सत्ताधारी दल के जिस नेता के खिलाफ ताल ठोंक रही हैं, वह सबसे सीनियर विधायक हैं और सरकार में मंत्री भी हैं।

