सेना का वाहन खाई में गिरने से 9 जवानों की मौत
श्रीनगर. लद्दाख में लेह के पास सेना का एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस ट्रक में 2 जूनियर कमीशन ऑफिसर और 7 जवान सवार थे। इन सभी की मौत हो गयी है। हादसा क्यारी इलाके के पास हुआ है।
स्ेना से जुड़े सूत्रों ने बताया कि सेना के ट्रक के साथ एम्बूलेंस और यूएसवी भी जा रही थी। इन सभी वाहनों में कुल 34 सेना के जवान सवार थे। शनिवार की शाम 6.30 बजे सेना का ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। लद्दाख में एक रक्षा अधिकारी ने बताया कि क्यारी शहर से 7 किमी दूर दुर्घटना हुई है। सेना का वाहन खाई में गिर गया था। जवान कारू गैरीसन से लेह के पास क्यारी की ओर जा रहा था।