आजादी का अमृत महोत्सव पर एलएनआईपीई से निकाली साईकिल रैली
ग्वालियर. आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में संस्थान द्वारा 15 अगस्त की सुबह 6 बजे साईकल रैली का आयोजन किया गया, साईकल रैली में संस्थान के एनसीसी के 75 केडेट्स ने भाग लिया। सभी 75 केड्ट्स ग्वालियर शहर के 75 स्थानों पर 75 मिनटों में जाकर एवं 75 सेकेण्ड तक तिरंगा फहराया। सभी केड्ट्स को संस्थान के कुलपति प्रो. जीडी घई एवं ब्रिगेडियर राजीव कुमार द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उक्त कार्यक्रम में संस्थान के डीन अकादमिक प्रो. विवेक पाण्डे कुलसचिव एनएल रोहिरा, सभी विभागाध्यक्ष, समस्त संकाय सदस्य एवं प्रशासनिक अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहें। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक ले. (डा.) बृजकिशोर प्रसाद थे। उक्त कार्यक्रम को इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में शामिल किया जावेगा।
रैली ग्वालियर शहर के निम्न स्थानों से होकर गुजरी । सिटी सेन्टर, महाराज बाड़ा, सांईस कॉलेज, एमएलबी कॉलेज, भिण्ड रोड, हजीरा, मुरैना रोड, मुरार, जयविलास पैलेस, फूलबाग, ठाठीपुर, रूपसिंह स्टेडियम, शक्ति नगर।