मौसम विभाग का लेटेस्ट अपडेट, कल वापस आ रहा मानसून, 23 जिलों में कराएगा धुंआधार बारिश
भोपाल. मध्यप्रदेश में मानसून ब्रेक होने से पिछले 10 दिन से तेज बारिश नहीं हुई है। यह ब्रेक अगले 3 दिन और रहेगा। 18 अगस्त के बाद दो सिस्टम के एक्टिव होने का अनुमान है। हालांकि, यह सिस्टम प्रदेश के पूर्वी हिस्से में ज्यादा सक्रिय रहेंगे। ऐसे में कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है। पश्चिमी हिस्से में हल्की बारिश का दौर ही रहेगा। प्रदेश में 5 अगस्त से मानसून ब्रेक है। मौसम वैज्ञानिक अशफाक हुसैन ने बताया कि सिस्टम एक्टिव नहीं होने से बारिश की एक्टिविटी कम हो गई है। मानसून ट्रफ लाइन भी हिमालय की तरफ चली गई है। इससे हल्की बूंदाबांदी ही हो रही है। 18 अगस्त से मानसून ट्रफ लाइन नॉर्मल पोजिशन में आने की उम्मीद है। इसके अलावा, साइकोनिक सर्कुलेशन भी एक्टिव होगा। इससे प्रदेश के पूर्वी हिस्से में हल्की से मध्यम बारिश और कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।
24 घंटे में कैसा रहा मौसम
भोपाल के कोलार, नीलबड़, शाहपुरा, अशोका गार्डन, रायसेन रोड, होशंगाबाद रोड समेत कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई। बैरसिया में भी हल्की बारिश दर्ज की गई। वहीं, सागर, दमोह, पचमढ़ी, गुना, उज्जैन और नर्मदापुरम में भी बूंदाबांदी हुई। बड़वानी में सोमवार को तीसरे दिन भी नर्मदा नदी का पानी खतरे से ऊपर रहा। जिला मुख्यालय से 5 किमी दूर राजघाट टापू तक जाने वाली रोड डूबी रही। इससे सटे खेतों में भी पानी भर गया। सोमवार को नदी का जलस्तर बढ़कर 131.800 मीटर तक पहुंच गया। रविवार को यह 131.500 मीटर था। नदी का पानी खतरे के निशान से 8.500 मीटर ऊपर रहा।