Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

संभाग आयुक्त ने राजस्व भवन में किया ध्वजारोहण

ग्वालियर संभाग के आयुक्त दीपक सिंह ने राजस्व भवन में ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के साथ उपस्थित सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने सामूहिक राष्ट्रगान गाया और भारत माता की जय एवं स्वतंत्रता दिवस अमर रहे के नारे भी लगाये। इस अवसर पर आयुक्त ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभ कामनायें दी।
कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट में फहराया राष्ट्रीय ध्वज, जगह-जगह लहराया तिरंगा
ग्वालियर ओहदपुर की सुरम्य पहाड़ियों पर बने कलेक्ट्रेट भवन पर स्वाधीनता दिवस की 76वी वर्षगाँठ पर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इसके बाद सभी ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान का गायन किया। इस अवसर पर कलेक्टर ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। साथ ही कहा कि आजादी अनमोल है, हम सब इसकी कद्र करें। हमारे पुरखों ने बड़े कष्ट सहकर और कुर्बानियाँ देकर आज़ादी हासिल की है। हम सब स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर व्यवस्था को बेहतर से बेहतर बनाने में अपना योगदान देने का संकल्प लें। कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू अरूण कुमार व टीएन सिंह सहित जिला प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।
संभागीय जनसंपर्क कार्यालय में सहायक संचालक मधु सोलापुरकर ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। साथ ही अन्य संस्थाओं में जगह-जगह पूरे सम्मान से तिरंगा फहराया गया। प्रात: 7 बजे से 8 बजे के बीच सभी शासकीय अर्द्धशासकीय, नगरीय एवं पंचायत निकायों और शिक्षण संस्थाओं में ध्वजारोहण के साथ राष्ट्रगान का सामूहिक गायन हुआ।
जिले के अन्य कस्बों व ग्रामीण अंचल में भी शान से लहराया तिरंगा
स्वतंत्रता दिवस की 76वीं वर्षगांठ जिले के सभी नगरीय निकायों, विकासखण्ड मुख्यालयों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भी हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। जनपद पंचायत मुख्यालयों पर जनपद अध्यक्ष, नगरीय निकायों में नगर पालिका, नगर पंचायत अध्यक्षों द्वारा और ग्राम पंचायतों में सरपंचों द्वारा ध्वजारोहण किया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पौधरोपण व स्वच्छता आदि रचनात्मक गतिविधियां भी हुईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *