एक शाम राष्ट्र के नाम देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक इन्द्रगंज चौराहे पर हूआ आयोजन सम्पूर्ण इंदरगंज चौराहे को तिरंगा थीम पर सजाया
ग्वालियर-एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर यूथ सोसाइटी एवम् संरचना समिति के के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित प्रत्येक बर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस के दो दिन पूर्व संध्या पर की एक शाम राष्ट्र के नाम का देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों पर आधारित देशभक्ति का सांस्कृतिक आयोजन 13 अगस्त रविवार को शाम 6 बजे से इंदरगंज चौराहे पर आयोजित किया गया जो देर रात तक चला इस आयोजन की सम्पूर्ण जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष संजय कट्टल संयोजक दीपक अग्रवाल ने बताया कि इस देशभक्ति के सांस्कृतिक ओतप्रोत आयोजन में प्रतिभागियों द्वारा देश भक्ति गाने पर डांस की प्रस्तुति दी।
देशभक्ति गीतों से ओतप्रोत नृत्य ने राहगीरों को रूकने पर किया मजबूर
इसमें प्रतिभागी एकल नृत्य, युगल नृत्य, समूह नृत्य की प्रस्तुति मंच के माध्यम से दी अन्य जानकारी देते हुए बताया कि इस देशभक्ति के सांस्कृतिक आयोजन के लिए सम्पूर्ण इंदरगंज चौराहे को तिरंगा थीम पर सजाया गया इस आयोजन में संजय कट्ठल ने बताया की इस आयोजन में अतिथियो में इस देशभक्ति के सांस्कृतिक आयोजन में मुख्य अतिथि सांसद विवेक शेजवलकर विशिष्ट अतिथि माननीय प्रदुम्न सिंह ऊर्जा मंत्री मध्यप्रदेश शासन में सतीश सिंह सिकरवार विधायक लश्कर पूर्व महापौर श्रीमती डाक्टर शोभा सिकरवार विधायक प्रवीण पाठक, पुलिस अधीक्षक रंजीत सिंह चंदेल शामिल हूये इस आयोजन में आयोजन समिति के डाक्टर राकेश अग्रवाल डाक्टर मनीष रस्तोगी उपस्थित रहे इस देशभक्ति के आयोजन के दौरान सम्पूर्ण इंदरगंज चौराहे को तिरंगा थीम पर सजाया गया था जो वहां से निकलने वाले राहगीरों के लिए आकर्षक का केन्द्र था और देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति पर नृत्य देख राहगीरों को रूकने पर मजबूर होना पड़ा देशभक्ति का जज्बा आज़ भी प्रत्येक भारतवासी के दिलों दिमाग पर चढ़ा है आयोजन समिति के संयोजक दीपक अग्रवाल ने बताया आयोजन पूर्णतः निशुल्क रखा गया था और इसके समापन अवसर पर भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवम् स्मृति चिन्ह प्रदान किए गये। 3 साल की बच्ची अद्विका चतुर्वेदी द्वारा डांस टीचर नेहा शर्मा द्वारा तैयार सुनो गौर से दुनिया वालों की सुन्दर प्रस्तुति दी।
बुरी नजर ना हम पर डालो हम है हिन्दुस्तानी
वेल फॉउंडेड स्कूल सीनियर ग्रुप
16 बच्चों के समूह ने ब्लेक केट कमांडो ड्रेस अप में अपनी प्रस्तुति
सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा हम बुल बुले है जिस की वो गुलसिता हमारा
एक्सीलेंस डांस ग्रुप द्वारा होहो संदेशे आते हैं हमें तडफाते है की चिठ्ठी आती है
विपिन द्वारा तेरी मिट्टी में मिल जावा
राहूल गोस्वामी जूनियर ग्रुप
भग भग रे भग फिरंगी झांसी की रानी आई
अनिशा देवानी ने कहते हैं हमको प्यार से इंडिया वालो