Newsराजनीतिराज्य

MP Pensioners DA Hike- पेंशनर्स को MP सरकार का बड़ा तोहफा, महंगाई भत्ते में की गयी बढ़ोत्तरी

भोपाल. MP Pensioners DA Hike साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी कोशिश सभी वर्गो को साधने की है। इसी क्रम में सीएम शिवराज सरकार द्वारा सभी वर्गो को अलग-अलग सौगाते दे रही है। अब सीएम शिवराज ने पेंशनर्स को लेकर भी बड़ी घोषणा की है। मध्यप्रदेश सरकार ने पेंशनर्स को लेकर भी बड़ा फैसला लिया है। चुनावी वर्ष में सरकार एक और बड़ा तोहफा। शिवराज सरकार ने पेंशनभोगियों को पेंशन पर महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है। अब पेंशनर्स को 98 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। पहले 33 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलता था। एमपी में करीब 5 लाख पेंशनभोगियों को महंगाई भत्ते (डीए) में वृद्धि से फायदा होगा। छठे वेतनमान के लिये 11 प्रतिशत और सातवें वेतन के पेंशनभोगियों के लिये 5 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

MP के 5 लाख पेंशनधारियों को होगा लाभ
आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में पेंशनभोगियों की कुल संख्या करीब 5 लाख है। छठे वेतनमान के तहत पेंशनभोगियों के लिये महंगाई भत्ता 11 प्रतिशत बढ़ाया गया है। जबकि 7वें वेतनमान के तहत पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते में 5 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी होगी। यह निर्देश वित्त विभाग ने जारी किया है। सरकार के इस फैसले के चलते, छठे वेतनमान के तहत पेंशनभोगियों को अब 212 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। जबकि 7वें वेतनमान के तहत पेंशनभोगियों को 38 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। बढ़ा महंगाई भत्ता 1 जुलाई से लागू होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *