NewsSportsमप्र छत्तीसगढ़राज्यराष्ट्रीय

IND vs AUS 2nd Test-भारत ने कंगारूओं को तीसरे दिन ही दी पटखनी, नतमस्तक हुआ ऑस्ट्रेलिया

रवींद्र जडेजानई दिल्ली. IND vs AUS 2nd Test बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। नई दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले के तीसरे दिन ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया। टीम इंडिया को जीत4 के लिये 115 रनों का टारगेट मिला था। जिसे भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। रवीन्द्र जडेजा और अश्विन पाठक की घातक गेंदबाजी के सामने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 113 रनों पर सिमट गयी। जडेजा ने शानदार बॉलिंग करते हुए 7 विकेट झटक लिये। जबकि अश्विन ने 3 खिलाडि़यों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

छवि

पुजारा ने 100वें टेस्ट में जड़ा विनिंग चौका

वहीं भारत की दूसरी पारी की शुरुआत खराब रही जब केएल राहुल महज एक रन बनाकर आउट हो गए।  लेकिन रोहित शर्मा ने तेजी से रन बटोरे और 20 गेंदों में 31 रन ठोक डाले. हालांकि वह दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए। वहीं विराट कोहली ने इस पारी में 25000 अंतरराष्ट्रीय रनों का आंकड़ा पार किया।  कोहली ने 20 रनों की पारी खेली. अपना 100वां टेस्ट खेल रहे चेतेश्वर पुजारा ने विनिंग चौका जड़कर इस मैच को यादगार बना दिया। टीम इंडिया ने नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रनों से हरा दिया था। यह टेस्ट मैच भी तीसरे दिन ही समाप्त हो गया था। वहीं दूसरे टेस्ट मैच में जीत के साथ ही भारत ने अब 2-0 की बढ़त बना ली है।

तीसरे दिन का खेल शुरू हुआ तो ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी लग रहा था लेकिन भारतीय टीम के इरादे कुछ और ही थे।  तीसरे दिन खेल शुरू होने पर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट पर 61 रन था।  ट्रेविस हेड 39 और मार्नस लाबुशेन 16 रन बनाकर खेल रहे थे लेकिन हेड अपने स्कोर में 4 रन जोड़कर अश्विन का शिकार बने।  वहीं एक बार फिर स्मिथ का बल्ला खामोश रहा और वे अश्विन की गेंद पर LBW  करार दिए गए.।इसके बाद लाबुशेन को जडेजा ने पवेलियन भेज दिया। 94 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया के 4 विकेट गिर चुके थे. वहीं एक रन के अंतराल पर स्कोर 95-7 हो गए।  इसके पीछे रवींद्र जडेजा का घातक स्पेल था जहां उन्होंने एक के बाद एक विकेटों की लाइन लगा दी।  ज्यादातर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्वीप खेलने की कोशिश में क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौटे और पूरी टीम 113 रनों पर सिमट गई।  ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में जडेजा ने 7 विकेट झटके और अश्विन ने तीन विकेट लिए।

दूसरी पारी में ऐसे गिरे ऑस्ट्रेलिया के विकेट
•    1-23, उस्मान ख्वाजा (5.5 ओवर)
•    2-65, ट्रैविस हेड (12.6 ओवर)
•    3-85, स्टीव स्मिथ (18.6 ओवर)
•    4-95, मार्नस लैबुशेन (21.4 ओवर)
•    5-95, मैट रेनशॉ (22.6 ओवर)
•    6-95, पीटर हैंड्सकोम्ब (23.1 ओवर)
•    7-95, पैट कमिंस (23.2 ओवर)
•    8-110, एलेक्स कैरी (27.1 ओवर)
•    9-113, नाथन लायन (29.5 ओवर)
•    10-113, मैथ्यू कुन्हैनमैन (31.1 ओवर)

•    पहली पारी में रवींद्र जडेजा- 21 ओवर, 68 रन, 3 विकेट
•    पहली पारी में रविचंद्रन अश्विन- 21 ओवर, 57 रन, 3 विकेट

•    दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा- 12.1 ओवर, 42 रन, 7 विकेट
•    दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन- 16 ओवर, 59 रन, 3 विकेट

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Warning: Undefined array key "sfsi_plus_copylinkIcon_order" in /home/webhutor/newsmailtoday.com/wp-content/plugins/ultimate-social-media-plus/libs/sfsi_widget.php on line 275
RSS
Follow by Email