अंकुर कार्यक्रम के तहत जीवाजी विश्वविद्यालय में किया गया पौधारोपण
ग्वालियर। मुख्यमंत्री द्वारा प्रतिदिन लगाए जा रहे पौधों के 2 वर्ष पूर्ण होने पर अंकुर कार्यक्रम के तहत जीवाजी विश्वविद्यालय में रेक्टर प्रो डीएन गोस्वामी एवं कुलसचिव आरके बघेल द्वारा विवि कैम्पस में पौधारोपण किया गया। पौधारोपण में रेक्टर प्रो. गोस्वामी ने कहा कि पौधा हमें जीवन देते हैं, वृक्षो की हमें सेवा करना चाहिए। कुलसचिव ने प्रदेश सरकार के अंकुर कार्यक्रम के तहत लगाए गए पौधों की पेड़ बनने तक सेवा व रक्षा करने की शपथ दिलाई।
आज जीवाजी के मल्टी आर्ट कॉम्पलेक्स मै 50 फल व फूल के पौधे रोपे गए, जिनमे जामुन, नीबू, नीम आदि शामिल थे। पौधारोपण कार्यक्रम में कुलसचिव आरके बघेल, प्रो. एसडी सिसोदिया, विश्व विधायलय के यंत्री व मल्टी आर्ट कॉम्पलेक्स के प्रभारी विश्वरंजन गुप्ता, राकेश सिंह गुर्जर, ओम भावनानी, पीआरओ डॉ. विमलेन्द्र सिंह राठौड़, जीतेन्द्र नरबरिया सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित थे।

