LatestNewsराजनीतिराज्य

49th GST Council Meeting- GST काउंसिल की बैठक में सस्ते हुए पेंसिल-शॉर्पनर और राब, इन पर घटा GST

यह उत्पाद हुए सस्ते
नई दिल्ली. 49th GST Council Meeting जीएसटी काउंसिल की 49 बीं बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये हैं। जीएसटी काउंसिल मीटिंग में कई जरूरी उत्पादों पर जीएसटी घटाने का फैसला भी लिया गया। इनमें तरल गुड़ (लिक्विड जैगरी/राब) पर जहां पहले जीएसटी 18 प्रतिशत थी, वहीं अब यह शून्य है। हालांकि, अगर यह प्री-पैकेज्ड और लेबल्ड है, तो फिर इस पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगेगा। इन उत्पादों के अलावा पेंसिल-शॉर्पनर पर भी जीएसटी कम किया गया है। इन दोनों पर जीएसटी की दर को कम कर 18 प्रतिशत से 12 प्रतिशत कर दिया गया है। इसके अलावा अब पान मसाला और गुटखा पर इनके उत्पादन के हिसाब से जीएसटी लगेगा। वहीं अब इन पर कैपेसिटी बेस्टड टैक्सेशन लागू होगा।
केन्द्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण भी दिल्ली के विज्ञान भवन में हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक में शामिल हुई। उनके अलावा इस बैठक में राज्यमंत्री पंकज चौधरी और राज्यषें के वित्त मंत्रियों के साथ ही सीनियर अधिकारियों ने भी भाग लिया है। बैठक के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की 2 रिपोर्ट्स को काउंसिल द्वारा स्वीकार कर लिया गया है।
पेट्रोलियम उत्पादों पर जीएसटी को लेकर हुई चर्चा
केन्द्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने पेट्रोलियम उत्पादों पर जीएसटी को लेकर कहा है कि पेट्रोलियम उत्पादों को जीएसटी के तहत लाने के लिये राज्यों को एक एग्रीमेंट पर पहुंचने की आवश्यकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *