तीन दिवसीय महिला सशक्तिकरण और बैंकिंग जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन – अलका श्रीवास्तव
ग्वालियर. लक्ष्मीबाई महिला नागरिक सहकारी बैंक, ग्वालियर और भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ नई दिल्ली के सहयोग से तीन दिवसीय महिला सशक्तिकरण और बैंकिंग जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 10 से 12 तक किया जा रहा है। कार्यक्रम में नीतू माथुर, सीईओ स्मार्ट सिटी ग्वालियर रहेंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता अलका श्रीवास्तव, अध्यक्ष लक्ष्मीबाई महिला नागरिक सहकारी बैंक द्वारा की जायेगी। अतिथि के रूप में अरूण सिंह तोमर, डायरेक्टर एनसीयूआई, अनुभा वार्ष्णेय, उपपंजीयक, सहकारिता विभाग, सुशील कुमार एलडीएम ग्वालियर, राजेन्द्र सिंह प्रबंधक, डीआईसी ग्वालियर, एवं राजकुमार गर्ग, वित्तीय सलाहकार महिला बैंक भी उपस्थित रहेंगे।
सहकारी प्रबंध संस्थान भोपाल से अमित मुदगल, महिला सशक्तिकरण सहकारिता उद्यमिता के द्वारा प्रतिभागियों को संबोधित करेंगे। डिजिटल बैंकिंग उपयोग एवं सावधानियां विषय पर नॉबिन थॉमस डायरेक्टर, ग्लोबस इन्फोटेक, महिला स्वरोजगार पर संतोष शर्मा, प्रोफेसर आईटीएम कॉलेज, केवायसी पर गीता ढींगरा, चार्टड अकांटेड ग्वालियर प्रतिभागियों को संबोधित करेंगी। कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण और बैंकिंग जागरूकता बैंक के महिला ग्राहकों के लिये बहुत उपयोगी है।

