कैंपस से पुलिस चौकी हटवाकर उक्त स्थान पर महामहिम के लिए एक वीवीआईपी सर्वसुविधा युक्त गेस्ट हाउस बनेगा – कुलपति प्रो अविनाश तिवारी
ग्वालियर। जीवाजी जीवाजी विश्वविद्यालय के इंजनीयरिंग, आरकेलॉजी व भाषा अध्ययन केंद्र विभाग का होगा विस्तार और ईस्ट कैंपस में बनेगी पानी की टंकी व मैनेजमेंट ब्लॉक। उक्त निर्णय जीवाजी विश्वविद्यालय क़ी भवन समिति क़ी बैठक मै कुलपति प्रो अविनाश तिवारी और रेक्टर प्रो डी एन गोस्वामी क़ी उपस्थिति मै लिए गए। बैठक मै भाषा अध्ययन केंद्र, इंजनीयरिंग विभाग, का एक्सटेंशन करने का निर्णय लिया गया। साथ ही ईस्ट कैम्पस मै मैनेजमेंट ब्लॉक बनाये जाने व एक पानी क़ी टंकी भी बनाये जाने का निर्णय हुआ, पानी क़ी टंकी को नगर निगम से अमृत योजना से जोड़े जाने के लिए नगर निगम को प्रस्ताव भेजनें का भी निर्णय हुआ।
बैठक मै भवन समिति के सदस्य डॉ शिवेंद्र सिंह राठौर ने विश्वविद्यालय कैंपस से पुलिस चौकी हटवाकर उक्त स्थान पर महामहिम के लिए एक वीवीआईपी सर्वसुविधा युक्त गेस्ट हाउस बनाये जाने क़ी कही और निर्णय लिया क़ी ओल्ड गेस्ट हाउस खाली कराने के लिए एसपी को पुनः रिमांडर भेजनें का निर्णय लिया। इस अवसर पर डॉ राठौर ने ईस्ट कैम्पस क़ी जमीन को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराये जाने को लेकर पुनः कलेक्टर को पत्र लिखे जाने क़ी बात कही जिस पर पत्र लिखने का निर्णय हुआ। बैठक मेँ ईस्ट कैम्पस के विकास पर विशेष फोकस दिखा। ईस्ट कैम्पस न्यूरोसाइंस विभाग के दोनों और सड़क निर्माण, मैनेजमेंट, कॉमर्स विभाग के पोर्च बनाए जाने, परीक्षा भवन के पास छात्र-छात्राओं, पालकों के बैठने का स्थल निर्माण व पीने का पानी व टॉयलेट निर्माण कराने, ईस्ट कैम्पस के मुख्य द्वार से बिजली के पोल हटवाने को लेकर बिजली विभाग को पत्र लिखने, फ़ूड कोर्ट क़ी जगह कराकर लेफ्ट टर्न फ्री कराने का निर्णय लिया गया। परीक्षा भवन व सेल्फ स्टडी भवन के बीच पार्किंग बनाये जाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। इस अवसर पर आरकिटेक्ट को बुलाकर प्रजनटेशन लेने का निर्णय लिया गया। बैठक मै कुलपति, रेक्टर के अलावा कुलसचिव आर के बघेल सदस्य डॉ संगीता कटारे, यंत्री विश्वरंजन गुप्ता, बास्तु कला विषेसज्ञ प्रो एल के जैन, कार्यपालन यंत्री पीडब्लूडी पी के गुप्ता, अधीक्षण यंत्रीनगर निगम जेपी पारा एवं लोक निर्माण विभाग के अनिल जैन उपस्थित थे।

