Newsराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

ब्लैक स्पॉट खत्म हो इसके लिये जागरूकता अभियान चलाया जायेगा-संजयकुमार झा, परिवहन आयुक्त

ग्वालियर. मप्र की राजधानी भोपाल में 6 फरवरी को मुख्यमंत्री बैठक में वाहन चालकों में जागरूकता लाने के लिये चार पहिया वाहन में सीट बैल्ट, ओवर स्पीड और दो पहिया वाहन में हेलमेट लगाने के साथ-साथ यातायात के नियमों का पालन कराने के लिये पुलिस, परिवहन विभाग, शिक्षा, एनएचएआई और स्वास्थ्य विभाग मिलकर संयुक्त अभियान चलायेंगे। इसी को लेकर परिवहन आयुक्त संजय कुमार झा ने परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक अभियान की तैयारी को लेकर बैठक ली। यह अभियान लगभग 1 अप्रेल से चलाये की संभावना जताई हैं। बैठक में परिवहन अतिरिक्त परिवहन आयुक्त अरबिंद सक्सैना, उप परिवहन आयुक्त रिंकू शर्मा संयुक्त परिवहन आयुक्त(वित्त)  एलएन सुमन, रूप शर्मा आदि लोग मौजूद रहें।
मेला में वाहनों के रोड टैक्स पर फरवरी के अंत तक रहेगी छूट
परिवहन आयुक्त संजयकुमार झा ने बताया कि इस बार पिछले मेले की अपेक्षा 25 करोड़ राजस्व कम हुआ है। मेले में वाहनों पर फरवरी के अंत तक रोड टैक्स पर 50 प्रतिशत छूट रहेगी। अभी परिवहन विभाग को राजस्व के रूप 25 करोड़ रूपये मिला है।
ब्लैक स्पॉट खत्म करने के लिये अभियान चलेगा
मध्यप्रदेश में 3 वर्ष में 5 दुर्घटना या 10 मौत के आंकड़े पर रोक लगाना है। अभी एमपी में वर्ष भर लगभग सड़क दुर्घटनाओं में 95 मौतें हुई है। इसके लिये समय सीमा तय करके ब्लैक स्पॉट को खत्म करने के लिये पुलिस, नेशनल हाइवे विभाग द्वारा सीसीटीवी और स्पीड़ कंट्रोलर लगाये जायेंगे। जिससे ब्लॉक स्पॉट खत्म हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *