ग्वालियर में 24 घंटे में हार्ट-अटैक से 5 की मौत
ग्वालियर. बर्फ से ढंके पहाड़ों से टकराकर अंचल की ओर आ रही उत्तरी हवा से ग्वालियर-चंबल संभाग कड़ाके की ठंड की चपेट में है। कड़ाके की सर्दी अब जानलेवा हाे रही है। JAH के कार्डियोलॉजी विभाग, रतन ज्योति डालमिया हार्ट सेंटर, कल्याण मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में पिछले 24 घंटे में हार्ट अटैक के 27 मरीज पहुंचे। इनमें से 5 मरीजों की माैत हाे गई। डॉक्टरों ने बताया कि इनमें से 4 मरीज तो ऐसे थे जिन्होंने अस्पताल आने से पहले ही दम तोड़ दिया था, जबकि एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई। सर्दी बढ़ने के कारण कार्डियोलॉजी विभाग में मरीजों की संख्या बढ़ गई है। यहां मरीजों को फ्लोर तक पर भर्ती करना पड़ रहा है। कार्डियोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ. पुनीत रस्तोगी ने बताया कि दांत, छाती और पेट में दर्द हो तो इसे नजरअंदाज नहीं करें। तुरंत विशेषज्ञ को दिखाकर जांच अवश्य कराएं।
बारिश ने MP में लौटाया ठंड का दौर
उत्तर भारत में ताजा बर्फबारी और बारिश हुई। यहां वेस्टर्न डिस्टर्बेंस भी रहा। यही अब पूर्व की ओर जा रहा है। इससे उत्तर भारत में तापमान गिर गया। यहां की ठंड उत्तरी हवाओं के साथ मध्यप्रदेश तक पहुंच रही है। उत्तरी हवाओं की यही स्थिति अगले 2-3 दिन तक बनी रहेगी।

