Latestराज्यराष्ट्रीय

दिल्ली की बैठक के बाद सीएम शिवराज सिंह ने बुलाई सभी मंत्रियों की बैठक

भोपाल. भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से लौटने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी मंत्रियों की बैठक बुलाई है। यह बैठक बुधवार को सुबह 10.30 बजे सीएम हाउस में होगी। इस बैठक में कैबिनेट विस्तार से लेकर विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा हो सकती है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को सभी मंत्रियों की बैठक बुलाई है। दिल्ली में सोमवार और मंगलवार को हुई दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद मध्यप्रदेश के मंत्रियों की बैठक को काफी अहम माना जा रहा है। सभी मंत्रियों को बैठक में शामिल होने के निर्देश दिए गए हैं। इन बैठकों को इसी साल 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी और उससे पहले मंत्रिमंडल विस्तार पर भी चर्चा हो सकती है। राजनीतिक गलियारों में कयास लगाए जा रहे हैं कि जिन मंत्रियों का परफार्मेंस ठीक नहीं है, उनकी छुट्टी की जा सकती है, वहीं कुछ नए विधायकों को भी मंत्रिमंडल में जगह दी जा सकती है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पिछले कुछ दिनों से लगातार बैठकें कर रहे हैं। दो जनवरी को भी मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों और बड़े अधिकारियों के साथ बैठक की थी। इसमें मुख्यमंत्री ने जनहित के कार्यों को करने के लिए निर्देशित किया था। इसके बाद दिल्ली मीटिंग से लौटकर फिर सभी मंत्रियों को बुधवार को बुलाया है।

अटकलें भी लगी
इससे पहले सोमवार को दिल्ली में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल हुए थे। इससे पहले एक मध्यप्रदेश में चेहरा बदलने की अटकलों के सवालों पर दिए इंटरव्यू में शिवराज ने कहा था कि मैं पार्टी का सामान्य कार्यकर्ता हूं। पार्टी कहेगी तो दरी भी बिछाउंगा। मैं अपने बारे में कोई भी फैसला खुद नहीं लेता। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का यह बयान ऐसे समय में आया था जब गुजरात में चुनाव से पहले बड़ा फेरबदल किया गया है और मध्यप्रदेश में भी फेरबदल की अटकलें चल रही हैं। राजनीतिक गलियारों में गुजरात जैसी तैयारी की संभावना व्यक्त की जा रही है।

राष्ट्रीय कार्यकारिणी में कई दिग्गज
इधर, सोमवार और मंगलवार को दिल्ली में चली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, पूर्व सीएम उमा भारती, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, कैलाश विजयवर्गीय समेत करीब 15 दिग्गज नेता शामिल थे। मंगलवार की बैठक में मिशन 2023 को लेकर चर्चा हुई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *