Latestराज्यराष्ट्रीय

ग्वालियर में हिट एंड रन, AVBP नेताओं को कुचलने की कोशिश

ग्वालियर. तीन दिन पहले दो ABVP नेताओं को कार के नीचे कुचलने की कोशिश करने का CCTV सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि इस घटना में घायलों की शिकायत के बाद सोमवार रात दो आरोपियों की पहचान होने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि इस मामले के तीन आरोपी अभी भी फरार बताए जा रहे हैं। खास बात ये है कि पकड़े गए आरोपी NSUI से जुड़े हैं।

अज्ञात आरोपियों ने धमकाने की नीयत से फायर भी किया
14 जनवरी की रात इंदरगंज थाना क्षेत्र स्थित फालका बाज़ार रोड पर एक कार ने सड़क पर स्कूटी लेकर खड़े दो ABVP नेताओं को बुरी तरह से टक्कर मारकर घायल कर दिया था। इससे पहले कार सवार अज्ञात आरोपियों ने धमकाने की नीयत से फायर भी किया। बताया गया है कि जब ABVP नेता अपनी स्कूटी लेकर भागे तो जान से मारने की नीयत से उनको कार से टक्कर मार दी गई। इसके बाद घायल ABVP नेता हिमांशु शर्मा ने घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को दी थी। पुलिस ने इस मामले में 5 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 307, 294, 506 व 34 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया था।

इस मामले के अन्य तीन फरार बताए जा रहे
बता दें कि पुलिस ने जब घटना स्थल के CCTV फुटेज खंगाले तो कुछ फुटेज को देखने के बाद पुलिस को कार का नंबर मिल गया। इसके बाद पुलिस पांचों आरोपियों को नामजद करते हुए सोमवार रात को विशाल भदौरिया और पुष्पेंद्र कौरव को गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले के अन्य तीन आरोपी यतेंद्र सिंह, पारस यादव और विशाल तिवारी फरार बताए जा रहे हैं। खास बात यह है कि पकड़े गए आरोपी एनएसयूआई से जुड़े हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *